Jammu – Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

Mona Jha
By Mona Jha

Jammu-Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर से एक भ्य्भीत कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे कि यहां दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सपूत शहीद हो गए। वहीं इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है। इस मुठभेड़ के दौरान कर्नल रैंक के एक सेना अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए। वहीं सेना के मुताबिक, शहीदों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और DSP हुमायूं भट्ट के तौर पर हुई है। बता दे कि कर्नल मनप्रीत सिंह की उम्र 41 साल बताई जा रही हैं, वो हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं।

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडोले इलाके में इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए हैं।

Read more : जानें क्यों मनाया जाता हैं भारत में हिंदी दिवस..

एक जवान लापता

शहीदों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और DSP हुमायूं भट्ट के तौर पर हुई है। वहीं कर्नल मनप्रीत सिंह की उम्र 41 साल बताई जा रही हैं, वो हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं। इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले मेजर आशीष ढोंचक हरियाणा के पानीपत के निवासी हैं। जिनकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। बता दे कि कोकेरनाग इलाके के घने जंगलों में आतंकवादियों की भारी गोलीबारी के बीच शहीद डीएसपी का शव बरामद कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक जवान लापता है। बताया जा रहा है कि वे मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Read more : जुवे सट्टे में हार के बाद कर्जदारों से बचने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र

इस दुखद खबर से देश स्तब्ध

पूर्व जनरल वीके सिंह ने ट्वीट किया कि भारतीय सेना मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है। शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनो को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। अनंतनाग में आतंकियों की इस हिमाकत ने सरकार और सेना को याद दिलाया है। कि घाटी में भले ही वो आतंक का फन कुचलने में कामयाब हो गए हों, लेकिन उसका पूरा सफाया करना अभी बाकी है।

Read more : जुवे सट्टे में हार के बाद कर्जदारों से बचने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र

राजौरी में भी चल रहा सर्च ऑपरेशन

वहीं पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ वहीं एक आतंकी अब तक मारा जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का कुत्ता भी शहीद हो गया।वहीं एक पुलिस एसपीओ समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक अभी दो-तीन आतंकी फंसे हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version