Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इन दिनों लगतार ऐसे मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है, वहीं इस जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी है, मौके से एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है। वहीं ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हिदूर इलाके में हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बल के जवानों की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है।
Read more : बारात में डांस के दौरान DJ में उतरा करंट,2 बराती सहित तीन की मौत,मचा कोहराम
एक जवान शहीद
सूत्रों के मुताबिक- जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे, इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग अचानक शुरु कर दी, वहीं हिदुर के जंगलों में लगभग एक घण्टे तक मुठभेड़ हुई है, जहां जवानों के सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है, छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का यह पूरा मामला है, फिलहाल आसपास के जंगल में बीएसएफ, डीआरजी के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे है, कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है।
Read more : नई दिल्ली सीट का मुकाबला हुआ दिलचस्प,BJP ने Bansuri Swaraj को मैदान में उतारा
एक नक्सली का शव बरामद
वहीं इस घटना के बाद ASPअविनाश ठाकुर ने कहा, -“नक्सल विरोधी अभियान की कार्रवाई संचालित की जा रही है…आज भी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।तब हमारे जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।”