गाजियाबादः संवाददाता प्रवीन मिश्रा
गाजियाबादः थाना क्षेत्र लोनी के अन्तर्गत पुलिस चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर चार लोग सवार आ रहे थे। दोनों बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे। भागने पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद चेकिंग कर रही पुलिस को संदिग्ध लगने पर बाइक सवारों का पीछा करने लगी। दोनो बाइक सवार जंगल के तरफ भागने लगे।
पुलिस को पीछा आते देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से अंधाधुन फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए भाग रहे बदमाशों के ऊपर गोली चला दी। गोली दो बदमाशों के पैर में जाकर लगी। दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहें। फरार बदमाशों की तलाश पुलिस में पुलिस जुट गई है।
पुलिस ने 1 तंमचा और नगदी की बरामदः
वहीं एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि पूर्व में दूध व्यापारी से हुई चार लाख रुपए की लूट बदमाशों द्वारा की गई थी। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त फारुख ने बताया कि मैं अपने अन्य साथी सलमान के साथ मिलकर राह चलते लोगों से चैन एवं मोबाइल लूट को अंजाम देता हूं, आज भी हम लूट की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशो की तरफ से 1 तमंचा 315 बोर का, एक मोटरसाईकिल और 8500 नगद रुपये बरामद किया है।
Read more: वैगनर तख्तापलट के बाद ज़ेलेंस्की का दावा, ‘युद्ध में मारे गए 21,000 भाड़े के सैनिक ‘
जांच में जुटी पुलिसः
पुलिस की मिली जानकारी के मुताबिक एसपी ग्रमीण और थाना मोदीनगर पुलिस की जोधा जाने वाले रोड़ से फफराना की तरफ जाने वाले सड़क किनारे तिराहे पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान फारुख पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सुंदर नगरी दिल्ली को पैर में गोली लगने से घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी सलमान फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है।
लूट चोरी जैसी घटनाओं दिया अंजामः