पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • पुलिस और बदमाश

उ0प्र0 (रायबरेली):

Raebareli: रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान जहां दो बदमाशों को गोली लगी है वहीं पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी बदमाश अंतर्जनपदीय गिरोह के सदस्य है मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है जहां हिलगी नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बोलोरो गाड़ी आई हुई दिखाई पड़ी थी।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने जैसे ही गाड़ी को रोकने का इशारा किया उसी समय गाड़ी के अंदर बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जब तक पुलिसकर्मी को समझ पाए तब तक सभी बदमाश बोलोरो लेकर भागने लगे। पुलिस ने गाड़ी का पीछा शुरू किया सभी बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देख गोली चलाते हुए गाड़ी से कूद कर इधर-उधर भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, वहीं पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से घायल बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कुछ दूर पर उनकों पकड़ लिया।

read more: नौतनवा के अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि होंगी रिहा

बदमाश हाईवें पर सर्राफा की दुकान को बनाते थे निशाना

गोली लगने वाले बदमाशों की पहचान शाहिद पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ व तानसेन लोनिया पुत्र महारथी लोनिया निवासी गुंदापुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई। पकड़े गए सभी बदमाश हाईवे के किनारे शटर काट कर सर्राफे की दुकान को निशाना बनाते थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक बोलेरो गाड़ी, चार मोटरसाइकिल, सोने चांदी के जोरदार व नगदी समेत 315 बोर के दो तमंचे एक जिंदा कारतूस व दो कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article
Exit mobile version