पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Mona Jha
By Mona Jha

गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा

गाजियाबाद : पुलिस और गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। बदमाश गोकशी की वारदात को अंजाम देने आए थे। आरोपियों ने पूर्व के दिनों में भी ऐसी ही वारदात अंजाम दी थी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जो घायल हुआ है और उसका साथी भी पकड़ लिया गया है।

पुलिस पर चलाई गोली

मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके का है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी की गोकशी की वारदात होने वाली है जिसके चलते पुलिस एक्टिव थी मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 4:00 बजे बाइक पर आते हुए दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए।

Read more : एक ऐसा गांव , जहां नही मनाया जाता है रक्षाबंधन

अस्पताल में एडमिट कराया गया

मटियाला कट पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। वह वहीं गिर गया। दूसरे बदमाश को भी उसके साथ ही पकड़ लिया गया। घायल बदमाश की पहचान जीशान के रूप में हुई है और उसका साथी जावेद है। दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है। जीशान को गोली लगी है लिहाजा उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों ने गाजियाबाद में पूर्व में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। हालांकि इस मामले में दो अन्य लोग भी हैं जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है।

पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में शांति कायम होगी। पूर्व के दिनों में जब गाजियाबाद में प्रतिबंधित पशु के शव बरामद किए गए थे उसके बाद से पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने की चुनौती थी। आखिरकार पुलिस के हाथ वह कामयाबी लग ही गई है।

Share This Article
Exit mobile version