Jammu and Kashmir:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में 2 सेना के जवान भी घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों की छिपने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था, जो अभी भी जारी है। इस घटना से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ते खतरों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
Read more :JKSSB पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी, ऐसे से करें डाउनलोड
कुलगाम में मुठभेड़ की शुरुआत
कुलगाम के बेहिबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ जारी है। प्रारंभ में, पुलिस और सेना को इस इलाके में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, मुठभेड़ के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि आतंकियों की संख्या इससे कहीं अधिक है। सुरक्षा बलों को अब भी इलाके में अन्य आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसका सेना ने कड़ा जवाब दिया।
Read more :Pollution:बारिश न होने की वजह से बढ़ा प्रदूषण, जिले भर में लोग बीमार,बोर्ड सोया गहरी नींद में…..
आतंकवादियों की घेराबंदी और सुरक्षाबलों की कार्रवाई
आतंकवादियों की घेराबंदी और फिर उनका जवाबी हमला दोनों तरफ से भारी गोलीबारी का कारण बने। सुरक्षाबलों के पास प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई तेज की। सेना की ओर से शुरू की गई जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान 2 जवान भी घायल हो गए। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।