UP में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर CM योगी ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ की शुरुआत करने का किया ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
UP में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
UP में युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में युवाओं के लिए बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बना था विपक्ष ने यूपी में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाते हुए सरकार को जमकर घेरा।योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई परीक्षाओं का पेपर लीक होने पर चुनाव के दौरान विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक हंगामा किया छात्रों ने भी पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार की आलोचना की जिसका असर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के नतीजों में भी दिखाई दिया।लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी और पेपर लीक के मुद्दे की वजह से बीजेपी को खासा नुकसान उठाना पड़ा चुनाव के नतीजों से पार्टी को बड़ा झटका लगा था।

Read More: UP Teacher Bharti:  69000  सहायक शिक्षक भर्ती पर नया विवाद!केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट से राजनीतिक हलचल तेज

युवाओं के लिए ‘CM युवा उद्यमी विकास योजना’ की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना’ की घोषणा की इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि,इस योजना से युवाओं के लिए 50 लाख रोजगार सृजित होंगे।सीएम योगी ने कहा,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को अगले कुछ वर्षों में जॉब के लिए तैयार किया जाएगा और योजना से 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा सीएम योगी ने अपने भाषण में ये भी बताया कि,इस योजना के तहत नौकरी की जगह उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को लाभ मिलेगा।

युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड की व्यवस्था का ऐलान

युवाओं के लिए रोजगार और सरकार द्वारा चलाई जा रही घोषणा करते हुए सीएम योगी ने बताया कि,प्रदेश में हुए अब तक के निवेश से 1 करोड़ 62 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।उन्होंने बताया कि,केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर 62 लाख युवाओं को रोजगार के जरिए जोड़ा गया है सीएम ने कहा प्रदेश में युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड की व्यवस्था की गई है और युवाओं को तकनीकी रुप से सक्षम बनाने के लिए 2 करोड़ स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जाएगा।

Read More: Vinesh Phogat की वतन वापसी,दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

हाईकोर्ट ने सुनाया 69 हजार शिक्षक भर्ती पर फैसला

आपको बता दें कि,उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला भी काफी दिनों से विवादों में रहा है शिक्षक भर्ती को लेकर कई महीनों तक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध और धरना प्रदर्शन किया।शिक्षक भर्ती में आरक्षण अनियमितता का मामला काफी दिनों से लंबित था भर्ती में 19 हजार सीटों के आरक्षण को लेकर अनियमितता के आरोप लगे थे।इस बीच शुक्रवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित करने का आदेश दिया है।हाईकोर्ट के फैसले के बाद योगी आदित्यनाथ ने 18 अगस्त को शिक्षा विभाग की एक बड़ी बैठक बुलाई है शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम योगी बैठक करेंगे बैठक में सरकार की ओर से ये तय करने की कोशिश होगी कि,सरकार हाईकोर्ट के फैसले को लागू करेगी या फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में अपील करेगी।

Read More: Bangladesh: ‘हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमले’ संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार टीम करेगी दौरा

Share This Article
Exit mobile version