Elvish Yadav Case: बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. रेव पार्टी केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां पर नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर से जुड़ी एक खबर सामने आई है. इस मामले में नोएडा पुलिस की जांच चल रही थी, जिसमें पुलिस ने एफएसएल को जांच करने के लिए इसके सैंपल भेजे थे, रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर की पुष्टी हुई है.
read more: CM Yogi ने महिला स्वयं सहायता समूहों में वितरित किए 54 करोड़ 25 लाख रुपये के ऋण
एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही
एफएसएल की रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. एफएसएल की जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप के जहर की पुष्टी हुई है. सौरभ गुप्ता ने पुष्टि की है. बता दे कि नोएडा की रेव पार्टी में इसका इस्तेमाल किया जाता था. इसके साथ ही क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था. इस मामले में जांच कर रही नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच करने के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे. अब नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल से कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली है. सौरभ गुप्ता का कहना है कि इन पार्टियों में कोबरा करैत सांप का जहर सप्लाई होता था.
नोएडा सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज
बता दे कि बिग बॉस फेम एल्विश यादव समेत खई लोगों पर नोएडा सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ था. पिछले साल नवंबर के महीने में इन लोगों पर कई गंभीर आरोप लगे थे. यह केस भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने दर्ज कराया था. इन पर आरोप था कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे. इसके साथ ही इन लोगों की रेव पार्टी में सांप के जहर का भी इस्तेमाल होता था. इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था. इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुए था. इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था.
read more: भारत की तरफ से डेब्यू का मिला मौका,तो Sarfaraz Khan ने कर दिखाया कमाल