राजस्थान पुलिस की हिरासत में एल्विश, जाने क्या है मामला…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ओटीटी बिग बॉस 2 (OTT Bigg Boss 2) विनर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने रोक लिया। उनके खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर बेचने का आरोप है। हालांकि यूट्यूबर इस इल्जाम को झूठा बता रहे हैं और खुद को साजिश का शिकार बता रहे हैं।

Elvish Yadav Case: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है। बता दे कि यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस को भी सूचित कर दिया था। वहीं डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक एल्विश को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

नाकाबंदी के दौरान रुकवाई कार…

जानकारी के अनुसार, आज यानी शनिवार को राजस्थान के कोटा ग्रामीण जिले में पुलिस ने नाकाबंदी लगा दी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवाया। चेकिंग के दौरान यह पता चला कि कार में एल्विश यादव भी सवार थे। इसके बाद एल्विश को कोटा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के मुकदमे में वांटेड होने से इंकार कर दिया। तब कोटा पुलिस ने उन्हें जाने दिया। बता दें कि बीते तीन नवंबर को रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के इस्तेमाल पर नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उस वक्त इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन एल्विश फरार चल रहे थे।

Read more: नहीं थम रहा ‘Pakistan’ में आतंकी हमला…

20 मिनट की गई पूछताछ, कुछ नहीं मिला…

पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी भी रुकवाई गई। कार में एल्विश को देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अफसरों को दी। इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एल्विश से पूछताछ की गई। उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। उसके बाद इस मामले में नोएडा पुलिस से जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें पता चला कि इसके खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है लेकिन उसमें भी अभी आरोप प्रमाणित नहीं हैं। नोएडा पुलिस से बात करने के बाद उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद उसे जाने दिया गया।

एल्विश पर ये आरोप लगे हैं…

पुलिस ने छापा मारकर इस रेव पार्टी का खुलासा कर दिया था। पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव पर आरोप है, कि उन्होंने पार्टी के लिए जहरीले सांपों और विदेशी लड़कियों का इंतजाम भी किया था। इस मामले में यादव की तलाश है। दूसरी तरफ कोटा पुलिस का कहना है, कि उसने नोयडा पुलिस के यादव की जानकारी शेयर कर पूछा तो लेकिन उन्होंने उनके किसी भी मामले में वांछित होने से इनकार कर दिया गया।

सलमान ने एल्विश को दी थी सलाह…

रेव पार्टी केस में फंसे एल्विश यादव के बिग बॉस के सेट पर पहुंचने के बाद सलमान खान ने उन्हें सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने एल्विश से कहा था कि जब कोई साधारण शख्स, ऊंचाई पर पहुंच जाता है तो लोग उससे जलने लगते हैं, ये सब होता रहता है, तुम इन सबकी परवाह मत करना। सलमान ने एल्विश से कहा था कि तुम सक्सेसफुल हो।

मिर्जापुर में मचे बवाल पर देखें प्राइम टीवी की खास रिपोर्ट

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कठोर कार्रवाई की मांग की…

भाजपा सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को सांप का जहर बेचने वाले रैकेट के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एफआईआर में मेनका गांधी के एनजीओ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यूट्यूबर एल्विश यादव को आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया गया है।

जहां एल्विश यादव ने बीजेपी सांसद की आलोचना की और जांच में सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी आरोपों का खंडन किया, वहीं मेनका गांधी ने कहा कि उनके एनजीओ के लोगों ने खुद एल्विश यादव से जांच शुरू की और उन्होंने सांप के जहर के लिए अपने एजेंटों का संपर्क प्रदान किया, एनजीओ को जानकारी थी कि एल्विश दुर्लभ सांपों को खरीदता है, और उनका इस्तेमाल अपने वीडियो और रेव पार्टियों के लिए करता है। पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेनका गांधी ने एल्विश यादव की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और इसे ग्रेड वन वन्यजीव अपराध बताया जिसमें तीन साल की कैद की सजा हो सकती है।

Share This Article
Exit mobile version