एलन मस्क ने दी Twitter लिमिट की अपडेट…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी। जिसमें बताया गया है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कितने पोस्ट पढ़ने की इजाजत मिलेगी।

Twitter Temporary Limit: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक दिन में यूजर्स की ओर से पढ़े जा सकने वाले ट्वीट को लेकर शनिवार (1 जुलाई) को एक बड़ी घोषणा की। कि। Twitter पर अब पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय कर दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए नियमों के तहत वेरिफाइड अकाउंट्स अब हर रोज 6000 पोस्ट तक पढ़ पाएंगे। मस्क की मानें तो अब ट्विटर के नॉन वेरिफाइट यूजर एक दिन में महज एक हजार ट्वीट ही पढ़ सकेंगे. वहीं, वेरिफाइड अकाउंट्स को 10 हजार ट्वीट्स पढ़ने की सुविधा होगी।

Read more: यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

मस्क ने 2 बार लिमिट बढ़ाई…

  • मस्क ने पहला ट्वीट किया- वेरिफाइड अकाउंट अब रोजाना सिर्फ छह हजार, अनवेरिफाइड यूजर सिर्फ 600 और नए अनवेरिफाइड अकाउंट सिर्फ 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे।
  • कुछ देर बाद एक और ट्वीट करके उन्होंने इस लिमिट को बढ़ाकर 8000 पोस्ट, 800 पोस्ट और 400 पोस्ट किया था।
  • इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने वेरिफाइड के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 कर दी।

बता दें कि डेटा स्क्रैपिंग?

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सॉफ्टवेयर प्रोग्राम दूसरी वेबसाइट से डेटा अपनी फाइल में इंपोर्ट करते हैं। यह पर्सनल यूज के लिए हो सकता है या दूसरी वेबसाइट पर इस्तेमाल के लिए। कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो अपने आप डेटा स्क्रैपिंग करते हैं।

लाखो भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन…

बता दे कि कंपनी ने अब लाखो भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने 26 अप्रैल से लेकर 25 मई तक भारत में कुल 11 लाख से अकाउंट को बैन किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी अकाउंट्स पर बाल शोषण और आतंकवाद से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। कंपनी के मुताबिक 26 अप्रैल से 25 मई के बीच में भारत में 11,32,228 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सभी अकाउंट्स पर गाइडलाइन्स के खिलाफ हेट स्पीच, मानहानि के साथ साथ सेंसटिव एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इसके साथ कई अकाउंट्स को देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बैन किया गया।

ट्विटर यूजर्स ने की थी ये शिकायत…

शनिवार शाम को कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उन्हें नए ट्वीट नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर की सर्विस को लेकर शिकायत की थी। लेकिन मस्क के ट्वीट के बाद ये साफ हो गया है कि ये नई पॉलिसी के कारण हो रहा था। लोगों की शिकायतों के बाद मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि सर्विसेज में कोई दिक्कत नहीं है, हमने जानबूझकर लिमिट सेट की है।

बता दें कि ब्लू टिक के रूप में पहचाना जाने वाला वेरिफिकेशन बैज पहले मुफ्त में दिया जाता था लेकिन एलन मस्क के ट्विटर मालिक बनने के बाद इसके लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया था। मस्क ने काफी मशक्कत के बाद पिछले साल कंपनी को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।

Share This Article
Exit mobile version