प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद एलन मस्क हुए पीएम मोदी के दीवाने

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
एलन मस्क
Highlights
  • एलन मस्क हुए पीएम मोदी के दीवाने
  • Elon Musk

न्यूयॉर्क: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के फाउंडर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आज यानि ने बुधवार (21 जून) को अमेरिका दौरे के दौरान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं, और भारत में निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत के पास दुनिया के किसी भी दूसरे बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं। मस्क ने कहा कि भारत में खासकर सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वह भारत में इंटरनेट के सेक्टर में भी काम करना चाहते हैं। इससे देश के दूरदराज के इलाकों में सस्ते में इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे भारत आने का न्योता दिया था। मैं अगले साल भारत जा सकता हूं। मस्क टेस्ला के साथ-साथ स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ और सोलरसिटी (SolarCity) के भी चेयरमैन भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह अमेरिकी की पहले राजकीय यात्रा है। इस मौके पर उनका अमेरिका की टॉप 20 कंपनियों के सीईओ से मिलने का कार्यक्रम है।

बता दे कि न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के साथ इस बैठक के बाद एलन मस्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं और टेस्ला को देश में महत्वपूर्ण निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आपको बता दे कि एलन मस्क ने मंगलवार शाम न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, प्रधानमंत्री अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर मस्क ने कहा कि मोदी के साथ उनकी मुलाकात शानदार रही और वह उन्हें काफी पसंद करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि वो दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं क्योंकि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री मोदी उनकी फैक्ट्री देखने भी आए थे।

मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ में कहीं ये बड़ी बातें

  • एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं।
  • टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इस मुलाकात की मुख्य बात ये है कि वो (पीएम मोदी) वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं। वो हमें भारत में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो हम करना चाहते हैं।
  • मस्क ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ 2015 में हुई अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह एक शानदार बैठक थी। कई साल पहले उन्होंने (मोदी) हमारे फ्रीमोंट फैक्ट्री का दौरा किया था।
  • एलन मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि वह (मोदी) वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वह नई कंपनियों का खुले मन से स्वागत करना चाहते हैं और उनका समर्थन करते हैं। इसके साथ ही वो इसका भी ख्याल रखते हैं कि इससे भारत का फायदा हो, यही होना चाहिए।
  • उन्होंने कहा- ”भारत में एक स्थायी ऊर्जा भविष्य के सभी तीन स्तंभों के लिए क्षमता है, तीन स्तंभ मुख्य रूप से सौर और पवन के माध्यम से स्थायी ऊर्जा उत्पादन हैं, आपको वास्तव में बिजली पैदा करने के लिए जितना क्षेत्र चाहिए, भारत में वो बहुत कम है. यह बहुत ही उल्लेखनीय है। हम स्टारलिंक लाने की भी तलाश कर रहे हैं, जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकता है।’

जानें भारत कब आएगी टेस्ला

अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भारत आने के बारे में मस्क ने कहा- ‘मुझे पूरा भरोसा है कि टेस्ला भारत आएगी और हम जल्दी से जल्दी ऐसा करेंगे।’ पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल कर लेगी। उनका कहना था कि भारत नए प्लांट के लिए एक इंटरेस्टिंग जगह है। इससे पहले पिछले साल टेस्ला ने भारत में एंट्री की योजना छोड़ दी थी। उसका कहना था कि भारत में इम्पोर्ट टैक्स बहुत ज्यादा है। लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर कंपनी भारत में अपनी संभावनाएं तलाश रही है। सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में अपना प्लांट लगाए लेकिन टेस्ला पहले इम्पोर्ट करके देश में अपनी कारों को बेचना चाहती है। लेकिन इसके लिए टैक्स में कटौती की मांग कर रही है। इसी बात पर पेच फंसा हुआ है।

न्यू एनर्जी की अपार संभावनाएं

मस्क ने कहा कि भारत में पावर, बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ न्यू एनर्जी की अपार संभावनाएं हैं। उन्हें उम्मीद है कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भी भारत में जल्द मिलेगी।

दोबारा मिलना सम्मान की बात

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा की जानकारी ट्विटर पर शेयर किया। वहीं इस ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा- कि पीएम मोदी से दोबारा मिलना सम्मान की बात है।

Share This Article
Exit mobile version