Rajya Sabha की 12 सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव,10 सीटों पर BJP की जीत पक्की फिर भी बहुमत के आंकड़े से रहेगी दूर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rajya Sabha Elections: देश की 12 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर 3 सितंबर को वोटिंग होनी है और 3 सितंबर को ही चुनाव के नतीजे आएंगे.चुनाव आयोग ने इन सीटों पर चुनाव कराने के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी करेगा.चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है.राज्यसभा की 10 सीटें लोकसभा चुनाव में सदस्यों के जीतने के बाद खाली हुई जबकि 2 सीटें राज्यसभा सदस्यों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं.भारतीय चुनाव आयोग की ओर से 7 अगस्त को घोषणा की गई कि,12 सीटों पर राज्यसभा चुनाव 3 सितंबर को होंगे 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं जबकि 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Read More: Bareilly Serial Killer: 14 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या..यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको किलर

राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव

आपको बता दें कि,12 सीटों पर राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव के बाद एनडीए सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन इसके बावजूद भी राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं होगा.राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 है जबकि 12 में से 10 सीटें जीतने के बाद भी एनडीए के पास केवल 111 सांसद रहेंगे.लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा में बीजेपी के पास सदस्यों की ये संख्या 97 थी।देखा जाए तो चुनाव के बाद कांग्रेस को 1 सीट का नुकसान होगा दीपेंद्र सिंह हुड्डा और केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे से खाली हुई सीटों से कांग्रेस को 2 सीटों का नुकसान होगा।

महाराष्ट्र,बिहार की 2-2 सीटों पर होना है चुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा (Rajya Sabha) की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में असम,महाराष्ट्र और बिहार की 2-2 सीटों पर चुनाव होना है जबकि हरियाणा,मध्य प्रदेश,राजस्थान,त्रिपुरा,तेलंगाना और ओडिशा की 1-1 सीट के लिए चुनाव होना है.महाराष्ट्र में दो सीटें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उदयनराजे भोंसले के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं.लोकसभा चुनाव में पीयूष गोयल मुंबई उत्तर और उदयनराजे सतारा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं।वहीं बात अगर मध्य प्रदेश की करें तो यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद एक सीट खाली हुई है.यहां से बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।

Read More: Manipur में पिछले साल से जारी हिंसा के बीच CM बीरेन सिंह ने विपक्ष के सवालों का दिया करारा जवाब..

बिहार की 1 सीट जाएगी BJP के खाते में

बिहार की 2 सीटों पर राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए चुनाव होना है यहां की 2 सीटें बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी की मीसा भारती की जीत के बाद खाली हुई हैं.बिहार में एक सीट बीजेपी के खाते में और एक सीट आरजेडी के खाते में जाएगी.असम से सर्बानंद सोनोवाल भी लोकसभा सांसद बने हैं इसके अलावा कामाख्या प्रसाद तासा के भी लोकसभा सांसद बनने की वजह से 2 सीटें खाली हुई हैं.इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी की जीत पक्की है.ओडिशा में भी बीजेडी की एक सीट भी अब बीजेपी के खाते में चली गई है।

Read More: Wayanad landslide: 13 वर्षीय तमिलनाडु की लड़की ने भूस्खलन पीड़ितों के लिए जुटाए धन

Share This Article
Exit mobile version