राज्य विद्युत परिषद जूनियर Engineers संगठन UP का चुनाव हुआ संपन्न

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अयोध्या संवाददाता: आजम खान

Uttar Pradesh: अयोध्या राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का चुनाव सह निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर सीपी त्रिपाठी व निर्वाचन अधिकारी इंजीनियर एसपी सिंह समस्त जनपद अध्यक्ष विद्युत विभाग क्षेत्र अयोध्या के सचिव कि मौज़ूदगी में सिविल लाइन मे संपन्न हुआ.जिसमें अध्यक्ष के पद पर इंजीनियर हेमंत कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर अनुराग कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष के पद पर इंजीनियर दीपक विश्वकर्मा, सचिव के पद पर इंजीनियर अमरदीप श्रीवास्तव, संगठन सचिव इंजीनियर आनंद केसरी, प्रचार सचिव इंजीनियर विनायक यादव, वित्त सचिव इंजीनियर योगेंद्र द्विवेदी और लेखा निरीक्षक इंजीनियर कुलदीप कुमार को नवनिर्वाचित चुना गया।

Read More: UP में नहीं थम रहा धर्म परिवर्तन का मामला!एक और मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को फंसाकर किया निकाह

निर्वाचन अधिकारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई

सभी पदाधिकारी को माला पहनकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई और सभी पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारी ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम शुरू होने वाली है. जिसमें विद्युत विभाग के लिए सबसे ज्यादा चुनौती का दिन होता है। क्योंकि इस ऋतु में गर्मी के साथ-साथ लाइट भी बहुत खराब होती है.

संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद

उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा देने के लिए हम सरकार और अपने पदाधिकारी से मांग करेगें कि हमको उचित समान समय से मुहैया कराया जाए ताकि विद्युत विभाग के इंजीनियरों को किसी तरीके की समस्या ना हो और विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिल सके। हम लोग हमारे जितने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के लोग हैं, उनकी समस्याओं को हम लोग सुनने का उसको समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व जिले के सभी अवर अभियंता मौजूद रहे।

Read More: बंगाल में खो रहा ममता सरकार का रूतबा,बढ़ रहा BJP का कुनबा,बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जज

Share This Article
Exit mobile version