Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव के नाम पर कर्नाटक में कांग्रेस के शासन में वसूली का खेल जारी है. पीएम मोदी (PM Modi) ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में शराब दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली की जा रही है. उनका कहना था कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में आती है, वह राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है.
Read More: Maharashtra Election: ‘BJP ने महाराष्ट्र को को लूटा’ आदित्य ठाकरे ने PM मोदी पर बोला हमला
“कांग्रेस शासित राज्य बन गए ATM”
पीएम मोदी (PM Modi) चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्य अब कांग्रेस नेतृत्व के लिए एटीएम के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस की वसूली डबल हो गई है. उन्होंने जनता से कहा कि जो कांग्रेस घोटाले करके चुनाव लड़ रही है, वह चुनाव जीतने के बाद और भी बड़े घोटाले करेगी. उन्होंने महाराष्ट्र की जनता को सचेत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को कांग्रेस (Congress) और महाअघाड़ी के महाघोटालेबाजों का एटीएम नहीं बनने देना है.
महाराष्ट्र में विकास कार्यों का जिक्र
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू की गई योजनाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले दो कार्यकाल में 4 करोड़ घर बनवाए और अब 3 करोड़ नए आवास बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे गरीबों का पक्के घर का सपना पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के लिए काम करती है और महायुति सरकार महाराष्ट्र को विकास की डबल रफ्तार से आगे ले जाएगी। उनके अनुसार, राष्ट्र प्रथम की भावना ही उनकी सरकार की असली ताकत है।
कांग्रेस पर जातिवादी राजनीति का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर देश की विभिन्न जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है ताकि वे एकजुट न हो पाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने दलित समाज और एसटी समुदाय को बांटने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को ओबीसी समाज का नाम सुनते ही चिढ़ होती है, और वे चाहते हैं कि एससी और ओबीसी समाज की विभिन्न जातियां आपस में लड़ती रहें ताकि उनकी आवाज बिखर जाए और कांग्रेस इसका लाभ उठाकर सत्ता में आ सके.
“कांग्रेस की चाल है समाज को बांटना”
इसी कड़ी में आगे, पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने ओबीसी और एससी समाज की जातियों के बीच दरार डालने की कोशिश की ताकि वे अलग-अलग होकर कमजोर हो जाएं. उन्होंने जनता को सचेत किया कि कांग्रेस का असली मकसद समाज को बांटकर अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस की इन नीतियों को महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता के लिए हानिकारक बताया और कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य समाज को एकजुट रखना और राष्ट्र प्रथम की भावना को सर्वोपरि रखना है. उन्होंने महायुति सरकार के विजन को समर्थन देने की अपील करते हुए जनता को कांग्रेस की चालों से सावधान रहने की सलाह दी.