UP By-Poll Election Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पहले बीजेपी और रालोद ने 7 सीटों पर बढ़त बनाई, लेकिन कुछ समय बाद सपा ने 4 सीटों पर आगे बढ़ते हुए पलटवार किया. फिर सपा की बढ़त घटकर 3 सीटों पर आ गई और काफी देर तक पार्टी केवल दो सीटों पर ही आगे रही. इसके बाद, सपा करहल सीट पर बढ़त बनाए हुए थी.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh assembly by-elections) में पार्टी को मिली हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डिंपल यादव का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में गुंडागर्दी का बोलबाला रहा और प्रशासन ने बीजेपी के एजेंट के रूप में काम किया.
Read More: UP By Election 2024: सपा सांसद Awadhesh Prasad का भाजपा पर आरोप, कही ये बड़ी बात..
प्रशासन और बीजेपी की मिलीभगत का आरोप

यूपी उपचुनाव के नतीजों को लेकर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार का रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ रहा. उन्होंने कहा, “जहां भी मतगणना हुई, वहां प्रशासन ने बीजेपी के पक्ष में काम किया. हमारे कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों ने हमें सूचित किया कि लोगों को वोट देने से रोका गया. यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती है.” उनका मानना है कि बीजेपी डरी हुई है और इसी कारण से प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है.
झूठी अफवाहें फैलाने का लगाया आरोप

सपा सांसद ने बीजेपी पर गुंडागर्दी फैलाने और झूठी अफवाहें चलाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी जिस तरह झूठी अफवाहें फैला रही है, उससे साफ है कि वे हार के डर से परेशान हैं. पूरा शासन-प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक स्थिति है.” डिंपल यादव ने कठिन परिस्थितियों में भी पार्टी का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “जिन हालात में उपचुनाव हुए, उसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं ने जो साहस दिखाया, उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं.”
Read More: UP By Election 2024 result Update:सीसामऊ पर सपा की ऐतिहासिक जीत ,Naseem Solanki ने दर्ज की जीत..
महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों पर प्रतिक्रिया
आपको बता दे कि, डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Jharkhand assembly election) के परिणामों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत आए हैं. यह सोचने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हुआ. मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल पार्टियां इस पर विचार करेंगी और स्थिति को समझेंगी.”
लोकतंत्र पर खतरे का सवाल

डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने यह भी कहा कि लोकतंत्र को इस तरह की घटनाओं से खतरा है. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा, “उन्हें समझना चाहिए कि जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए. सत्ता से बाहर जाना तय है और कोई भी उन्हें सत्ता में बनाए नहीं रख सकता.” डिंपल यादव ने अपनी बात समाप्त करते हुए जोर दिया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए निष्पक्ष चुनाव और जनता की स्वतंत्रता बेहद जरूरी है.