महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से जारी है. महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था, जबकि झारखंड में 81 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित हो रहे हैं. चुनाव परिणामों से पहले, एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आए हैं. अधिकांश एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं, जबकि कुछ एग्जिट पोल झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार की स्थिति भी दिखा रहे हैं।
कांग्रेस ने नतीजों पर सवाल उठाए
महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत पर कांग्रेस ने नतीजों के बाद सवालों की झड़ी लगा दी है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा,महाराष्ट्र में मोदी जी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया लेकिन भाजपा हार गई।उसी राज्य में 4-5 महीने 148 से 132 सीटों पर जीत मिल जाती है…यह कैसा स्ट्राइक रेट है क्या यह संभव है?
जीशान सिद्दीकी की हार
एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता और बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को चुनाव में हार मिली है।शिवसेना उद्धव गुट के नेता वरुण सतीश सरदेसाई ने उन्हें चुनाव में मात दी है।बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को लॉरेंस गैंग के सदस्यों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
महायुति की जीत पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है पीएम मोदी ने कहा कि,एकजुट होकर हम अभी और ऊंची उडा़न भरेंगे ये विकास की जीत है और मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है।
25 नवंबर को होगा सरकार का गठन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा,महायुति की शानदार विजय से महाराष्ट्र की जनता ने सिद्ध करके दिखाया है केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और महाराष्ट्र में महायुति को पूरी तरह से बहुमत मिला है।हमारे विधायकों के माध्यम से जो नेता विधिवत चुने गए हैं उनका चुनाव होगा। उसके बाद तीनों दल अपने नेता चुन लेंगे।संभावना है कल शाम को या परसों हमारी बैठक होगी क्योंकि 25 या 26 तारीख तक हमें सरकार का गठन करना है फिर कल या परसों तय होगा पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और फिर शपथ ली जाएगी।
महायुति की जीत पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा कि, महायुति की यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की जीत है।महाराष्ट्र वासियों ने तुष्टीकरण की राजनीति को नकार कर महायुति की विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर फिर से अपना भरोसा जताया है।
मीरापुर में रालोद की जीत
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र में आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल ने 30 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 25 हजार मतों के अंतर से हराया है।
हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,झारखंड में एनडीए और इंडिया के बीच चुनावी मुकाबला हुआ इंडिया गठबंधन का बेहतरीन प्रदर्शन होता दिख रहा है।राज्य के मतदाताओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं पूरा परिणाम आने का हमें इंतजार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई के संदेश हमें भेजे हैं मैं उनका भी बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।
महाराष्ट्र में 2 सीटों पर सपा की जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर मिली जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया।मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से श्री अबू आसिम आजमी व भिंवडी ईस्ट विधानसभा से श्री रईस कसम शेख को जीत की हार्दिक बधाई।
सीएम एकनाथ शिंदे 1 लाख से अधिक वोटों से जीते
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड वोटों से जीत दर्ज की है कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट पर एकनाथ शिंदे ने 1 लाख 20 हजार 717 वोटों से जीत हासिल की है।
पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को दी बधाई
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर बात कर उन्हें महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बधाई दी है।
अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में आए नतीजों पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं।दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है…बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
झारखंड में (LJP)R की जीत का खाता खुला
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी ये अपने में बहुत ऐतिहासिक जीत है।बिहार में भी 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया।चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है।चिराग पासवान ने कहा,मेरे पिता चाहते थे झारखंड विधानसभा में भी LJP(R) का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत हुई है LJP(R) ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है।
EVM पर उठने लगे सवाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए जाने लगे जिसके जवाब में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा,झारखंड और कर्नाटक में ईवीएम ठीक था इन्हें जहां जीत मिल जाती वहां कुछ नहीं कहते और जहां हार मिलती वहां ईवीएम को दोष देते हैं।
पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि,आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा के परिणाम आए हैं और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम भी स्पष्ट हुए हैं उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटें जीती हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है।
करहल से तेज प्रताप यादव जीते
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मैनपुरी की करहली सीट पर सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने 14,725 वोटों से जीत दर्ज कर ली है।यूपी की 9 सीटों में से भाजपा 7 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है जबकि समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट पर जीत दर्ज की है।
“यह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की जीत है”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा,भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भरोसा जीतने का काम किया है प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जन-जन तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है यह उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जीत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में वहां भी कमल खिलाएंगे…आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है वो असाधारण है…27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज चारों खाने चित हो गए फर्जी पीडीए, परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाने वाली सपा का सूपड़ा साफ हो चुका है।
जीत पर एकनाथ शिंदे का बयान
महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा…हमने विपक्ष के आरोपों पर जवाब नहीं दिए और सदा जनता के बीच रहकर काम करते रहे इससे लोगों को पता चल गया कि,हम काम करने वाले लोग हैं और जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया।2019 में जो सरकार बननी चाहिए थी वो चीज लोगों को पसंद नहीं आई इसके बाद लोगों ने तय कर दिया कि शिवसेना किसकी है।
22 सीटों पर बीजेपी की जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक 22 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की एनसीपी को 13 सीटों पर जीत मिली है शिवसेना यूबीटी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस को अब तक केवल 2 सीटों पर जीत मिल सकी है।
जीत पर महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में शानदार जीत पर महायुति गठबंधन के प्रमुख नेताओं देवेंद्र फडणवीस,अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया अजित पवार ने कहा कि,महाराष्ट्र में इस तरह का प्रचंड बहुमत पहली बार देखा है जबकि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शाम को 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कल्पना सोरेन ने जनता का आभार जताया
झारखंड चुनाव में जेेएमएम को बढ़त मिलने पर उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने जनता का आभार जताया गांडेय से पार्टी उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा,मैं गांडेय,गिरिडीह और राज्य के लोगों को मुझ पर प्यार बरसाने और अपनी बेटी की तरह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
हेमंत सोरेन की जीत
झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी खुशी जताई है चुनाव में शानदार बढ़त के बाद हेमंत सोरेन ने जल्द ही विधायक दल की बैठक करने की बात कही है।बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की है भाजपा के गमालियल हेम्ब्रम को उन्होंने शिकस्त दी है।
मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महायुति में जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा,पहले दिन से तय था चुनाव के बाद तीनों दल के नेेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा जो फैसला बैठक में होगा वह सभी को स्वीकार्य होगा इस पर कोई विवाद नहीं है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान
विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा,महाराष्ट्र की जनता ने हमें अप्रत्याशित जीत दिलाई है इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं उन्होंने जो नारा दिया था ‘एक हैं तो सेफ हैं’, उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया… यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है।
वर्ली सीट पर जीते आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथी उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना से आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट पर जीत दर्ज की है।आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना से मिलिंद मुरली देवड़ा को वर्ली सीट पर 9,232 वोटों से हराया है।
राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की हार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महायुति की लहर में महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से बिखर गई बीजेपी अकेले अपने दम पर बहुमत की ओर बढ़ रही है तो वहीं मुंबई की माहिम सीट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे हार गए हैं।कांग्रेस उम्मीदवार महेश बलिराम सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार सडा सर्वांगकर को 2 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
CM योगी का X पर पोस्ट
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के बढ़त बनाने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई तथा जनता-जनार्दन का अभिनंदन! एक हैं तो ‘सेफ’ हैं।
अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी की जीत
यूपी उपचुनाव में अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र सिंह दिलेर ने जीत दर्ज की है उन्होंने सपा उम्मीदवार रहीं चारु कैन को हराया।हार के बाद चारु कैन ने कहा,हम फिर से मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र में फिर जाएंगे लोग भ्रमित हैं…इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी कमी रही जो एक हार की वजह हो सकती है।
कांग्रेस की उम्मीदों पर फिर पानी
महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बुरी हार मिलती हुई दिख रही है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट 10 हजार से अधिक वोटों से हार गए हैं राज्य की संगमनेर सीट से उन्होंने चुनावी मैदान में ताल ठोंकी थी लेकिन शिवसेना शिंदे गुट के नेता अमोल धोंडिबा खताल ने इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है।
“PM मोदी के नेतृत्व में ये विकास की जीत”
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने महायुति गठबंधन की जीत पर कहा ये जीत हमारी सरकार द्वारा कराए गए काम और पीएम मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए काम करना उसकी जीत है ये विकास की जीत है।राजस्थान,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और बिहार में बीजेपी की एकतरफा जीत हुई है कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
6 सीटों पर महायुति की जीत
शुरुआती रुझानों के बाद महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने लगे हैं जहां महायुति ने अब तक 6 सीटों पर जीत दर्ज की है और 218 सीटों पर वह आगे चल रही है जबकि महाविकास अघाड़ी ने 1 सीट जीती है और 56 सीटों पर जीत की ओर आगे बढ़ रही है।
भाजपा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है इससे पहले 2014 में भाजपा को राज्य में 122 सीटों पर जीत मिली थी जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन आपसी मनमुटाव और शिवसेना के गठबंधन से अलग होने के बाद राज्य में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे भाजपा ने अपने दम पर 126 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।
चुनावी नतीजे पर डिंपल यादव का बयान
यूपी उपचुनाव नतीजों पर सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि,काफी कठिन परिस्थितियों में मतदान हुआ उसके बावजूद मैं सपा कार्यकर्ताओं,मतदाताओ और उम्मीदवारों को बधाई देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया।महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर डिंपल यादव ने कहा,महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं।कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी।
देवेंद्र फडणवीस के CM पद के लिए लगे पोस्टर
महाराष्ट्र में बीजेपी को बढ़त मिलने पर वाशिम शहर में देवेंद्र फडणवीस को राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले पोस्टर लगाए गए।चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से 24 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं महायुति तेजी से सरकार बनाने की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
अलीगढ़ खैर सीट पर भाजपा आगे
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में अलीगढ़ खैर सीट पर 25वें राउंड तक की मतगणना में भाजपा आगे चल रही है बीजेपी उम्मीदवार यहां 33,145 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि मैनपुरी की करहल सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।
अणुशक्तिनगर से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार आगे
महाराष्ट्र की अणुशक्तिनगर सीट से एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार फहद अहमद आगे चल रहे हैं महाराष्ट्र में वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक इस सीट पर पीछ चल रही हैं दोनों के बीच महज 162 वोटों का अंतर है 1 बजे तक दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी BJP
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिखाई दे रही है भाजपा अपने दम पर अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है शुरुआती रुझानों में भाजपा ने अकेले 126 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है।
चेन्नई में एनडीए की जीत का जश्न
महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का जश्न चेन्नई में भी देखने को मिला. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया.
देवेंद्र फडणवीस की मां ने कहा- ‘बिल्कुल, वह बनेंगे मुख्यमंत्री’
महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाने के लिए तैयार है, इस बीच डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मां, सरिता फडणवीस ने कहा, “बिल्कुल, वह सीएम बनेंगे. यह एक अहम दिन है, क्योंकि मेरा बेटा अब एक बड़े नेता के रूप में उभर चुका है, वह लगातार 24 घंटे मेहनत कर रहा था.”
केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत
उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत दर्ज कर ली है बीजेपी की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि,महाराष्ट्र में भाजपा-NDA गठबंधन को जो बहुमत प्राप्त हुआ है उसके लिए भी मैं प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं और उन्हें बधाई देता हूं। केदारनाथ विधानसभा में मिली ये जीत जनता की जीत है… जनता ने विकास और सुशासन को चुना है। हम ये संकल्प लेते हैं कि केदारनाथ समेत पूरे उत्तराखंड में विकास अंतिम व्यक्ति के छोर तक पहुंचाने का काम करेंगे…
कानपुर की सीसामऊ में सपा की जीत
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
गृह मंत्री ने एकनाथ शिंदे से फोन पर की बात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के बहुमत की ओर बढ़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी है।
वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वडाला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कालिदास कोलंबकर ने जीत दर्ज की है।राज्य में बीजेपी 125 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है चुनाव आयोग के अनुसार महायुति गठबंधन ने एक सीट पर जीत दर्ज की है 218 प्लस सीटों पर आगे चल रही है।
फूलपुर में मतगणना के बीच हंगामा
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान हंगामा मच गया काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोपों पर भाजपा,सपा और बसपा समर्थक आपस में भिड़ गए।
महायुति की जीत पर एकनाथ शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति को बढ़त मिलती देख राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि,आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा। मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं…महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर BJP को बढ़त
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 1 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल को बढ़त अलीगढ़ की खैर में बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिली है करहल उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 23 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।
महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी कार्यकर्ताओं का जश्न
महाराष्ट्र में महायुति की जीत की संभावना को देखते हुए भाजपा और एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है।चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार अजित पवार अब 15 हजार से अधिक वोटों से आगे हो गए हैं महायुति गठबंधन ने राज्य में 145 बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है बीजेपी 118,एनसीपी 37 और शिवसेना 56 सीटों पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र नतीजों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान सामने आने के बाद महायुति को बढ़त मिलती देख कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हैरानी जताई है उन्होंने कहा कि,महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे लेकिन इस बात की खुशी है झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है झारखंड में हमारी सरकार रिपीट करने जा रही है।
BJP के चंपई सोरेन पीछे
झारखंड की सरायखेला विधानसभा सीट से बीजेपी के चंपई सोरेन पहले चरण की मतगणना के बाद पीछे चल रहे हैं चंपई सोरेन को पहले चरण की मतगणना के बाद 6,837 वोट मिले हैं अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से चंपई सोरेन 2,986 मतों से पीछे हैं जेएमएम के गणेश को 9,823 वोट मिले हैं।
महाराष्ट्र में महायुति को बढ़त
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 215 सीटों पर महायुति आगे चल रही है।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से 12 हजार से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र में बीजेपी का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट
महाराष्ट्र में बीजेपी 127 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (शिंदे) 55 और एनसीपी (अजित पवार) 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 20, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 16 और एनसीपी (शरद पवार) 13 सीटों पर आगे है.
बीजेपी का स्ट्राइक रेट 84% है
एनसीपी (अजित पवार) का स्ट्राइक रेट 62%
शिवसेना (शिंदे) का स्ट्राइक रेट 71% है
कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 19%
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) का 21%
एनसीपी (शरद पवार) का 12% है
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 3 सीटों पर आगे सपा
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है कानपुर की सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी 28 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं वहीं गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 9 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं कटेहरी सीट पर भी सपा आगे है।
शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में भाजपा को 127 सीटों पर शिवसेना को 55 एनसीपी को 35 कांग्रेस को 20 शिवसेना यूबीटी को 16 और एनसीपीएसपी 13 और अन्य 21 सीटों पर आगे चल रही है।