नतीजों से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,EC राजीव कुमार ने बताया ‘642 मिलियन मतदाताओं ने रिकॉर्ड बनाया’

Mona Jha
By Mona Jha

Election Commission : 19 अप्रैल से शुरु हुए लोकसभा चुनाव 1 जून को 7वें और आखिरी चरण के मतदान के बाद समाप्त हो गए.भारतीय निर्वाचन आयोग ने इस बार देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करवाया जिसके बाद 4 जून को चुनाव आयोग की ओर से नतीजे घोषित किए जाएंगे.इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चुनाव समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है।

Reda more : मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी,15 लोगों की मौत

नतीजों से पहले निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है ये सभी G-7 देशों के मतदाताओं का डेढ़ गुना और यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।उन्होंने बताया इस बार जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले 4 दशकों में सबसे अधिक है।

राजीव कुमार ने बताया कि,हमने देश में मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन दिया जिससे बुजुर्गों के घर जाकर उनका वोट डलवाया.85 वर्ष से ऊपर के लोगों ने घर बैठकर मतदान में हिस्सा लिया.डेढ़ करोड़ मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए 135 विशेष ट्रेनों,4 लाख निजी वाहन और 1692 फ्लाइट्स का इस्तेमाल किया।

Reda more : अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानें क्या हो गया नया रेट

जम्मू-कश्मीर में हुआ रिकॉर्ड मतदान-EC

भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदान के दौरान होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया और बताया कि,मतदान कर्मी कितनी मुश्किलों का सामना करके वोट कराने जाते हैं लेकिन जब उनकी निष्ठा पर सवाल उठाए जाते हैं तो सोचिए उनके दिल पर क्या गुजरती होगी?

राजीव कुमार ने बताया,जम्मू में रिकॉर्ड 51.05 प्रतिशत वोटिंग हुई और घाटी में 58.58 प्रतिशत मतदान होकर नया रिकॉर्ड बना है.उन्होंने कहा आपको याद होगा कि,चुनाव को प्रभावित करने के लिए पहले पैसे और सामान का वितरण होता था लेकिन इस बार न कहीं साड़ी बंटी,न कुकर बंटा,न शराब बंटी और न ही पैसे बांटे गए।

Reda more : कन्याकुमारी में ध्यान साधना से PM मोदी के नए संकल्प,बोले-शून्य की ओर बढ़ रहा था मैं

जयराम रमेश के आरोपों पर दिया कड़ा जवाब

राजीव कुमार ने बताया छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो पूरे देश में चुनावी प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई.कोई ऐसा नहीं हुआ जिसका हेलिकॉप्टर नहीं चेक किया गया.उन्होंने कहा हमने चुनाव अधिकारियों को साफ निर्देश दिया था किसी से डरना नहीं है आपको अपना काम करना है.इसी का नतीजा है कि,10 हजार करोड़ का अमाउंट पकड़ा गया जो 2019 में जब्त किए गए मूल्य का लगभग 3 गुना अधिक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा,ऐसा कैसे हो सकता है? क्या कोई डीएम-आरओ को प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि,ये किसने किया,हम उसको सजा देंगे…ये ठीक नहीं है कि,आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं।

Share This Article
Exit mobile version