विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने Rahul gandhi को जारी किया नोटिस, 25 तक मांगा जवाब..

Mona Jha
By Mona Jha

विधानसभा चुनाव : राजस्थान के उदयपुर के वल्लभनगर में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया था। जिस दौरान उन्होनें अपने भाषण में बिना नाम लिए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए पनौती कहा था । इस बयानम को लेकर सियासी मुद्दा गरमा गया है। वहीं इस विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है, साथ ही 25 नवंबर तक ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ वाले बयान पर जवाब मांगा है। राहुल गांधी ने राजस्थान के बाड़मेर में PM मोदी को फाइनल का मुकाबला हारने की वजह बताया था ,साथ ही पनौती शब्द से नवाजा था। अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी करते हुए 25 नवंबर यानि शनिवार शाम तक जवाब मांगा है।

Read more : ‘एनिमल’ के ट्रेलर का छाया खुमार, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

राहुल गांधी ने क्या कहा..

भारत ने लगातार एक के बाद एक विश्व कप में कुल 10 मैच जीते हैं। लेकिन फाइनल का मुकाबला हारने की वजह से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम पर निशाना साधा था। उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी रैली जनसभा को संबोधित करते हुए राहुला गांधी ने कहा, हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

Read more : पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर किया फेरबदल, 70 उप निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

दरअसल, जनसभा में कुछ लोग पनौती- पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा- अच्छा भला वहां हमारे लड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं। हर भाषण में ओबीसी हूं। पिछड़ों का अपमान किया। मेरा अपमान किया। में पिछड़ा हूं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के विश्वकप हारने के बाद ट्वीटर पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा है।

I.N.D.I Alliance का घमासान पहुंच गया राजस्थान ! Akhilesh ने किया उम्मीदवार उतारने का एलान

जानें क्या है मामला..

Congress नेता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का नाम लेकर मिसाल दी। जिसके बाद उन्होनें कहा, आपका ध्यान कभी इधर जाएगा, कभी उधर जाएगा। जेबकतरा क्या करता है। वो कहता है भैया उधर देख। वो आपका ध्यान उधर करता है, दूसरी साइड से बंदा आकर जेब काट देता है। नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आपका इधर-उधर करने का है। पीछे से अडाणी आकर जेब काट देता है। आप लोगों को कहते हैं हिंदू-मुस्लिम पीछे से अडाणी जेब काट देता है। आपको कहते हैं देखों ऐश्वर्या राय नाच रही है, पीछे से जेब काट दी। देखो भैया क्रिकेट चल रहा है, पीछे से जेब काट दी। वो देखो भैया शाहरुख डांस कर रहा है, पीछे से जेब काट दी। तो आपके साथ यह हो रहा है।

Read more : हमीरपुर में 3 अपराधियों की 1 अरब 43 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

BJP ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की

मोदी पर विवादित बयान पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म कह दिया था। वहीं भाजपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी। जिसको लेकर लेकर राहुल गांधी को नोटिस जारी की।

Share This Article
Exit mobile version