वायनाड जाते हुए Tamil Nadu में चुनाव आयोग अधिकारियों ने की Rahul Gandhi के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News 2024 :लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों धुंआधार प्रचार में लगे हुए हैं.केरल की वायनाड सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने आज यहां एक रोड शो किया लेकिन उससे पहले राहुल गांधी के साथ तमिलनाडु के नीलगिरी में कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई सकते में है.दरअसल,राहुल गांधी आज जब केरल के वायनाड जा रहे थे तो उससे पहले नीलगिरी में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली.इसके बाद वो एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने के लिए केरल के वायनाड रवाना हो गए।

Read more : Congress ने हिमाचल के लिए जारी की ऑब्जर्वर की लिस्ट,इन लोगों को सौंपी जिम्मेदारी..

वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो

राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि,हमारी लड़ाई मुख्य रुप से आरएसएस की विचारधारा से है.भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री का कहना है कि,वे एक राष्ट्र,एक चुनाव,एक नेता,एक भाषा चाहते हैं लेकिन भाषा कोई थोपी हुई चीज नहीं है…राहुल गांधी ने कहा,भाषा एक ऐसी चीज है जो लोगों के अंदर से आता है..केरल के लोगों से ये कहना कि,आपकी भाषा हिंदी से कमजोर है,अपमानजनक है और देश में सिर्फ एक ही नेता होना चाहिए….ऐसा कहना देश के सभी युवा लोगों का अपमान करने जैसा है।

Read more : Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…

राहुल गांधी के सामने BJP के के.सुरेंद्रन उम्मीदवार

आपको बता दें कि,राहुल गांधी ने इस दौरान तमिलनाडु के सीमावर्ती क्षेत्र नीलगिरी में कला एवं विज्ञान कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की.इसके बाद वो यहां से केरल के सुल्तान बाथेरी पहुंचे जहां उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा की और लोगों से मिले.राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड सीट से सीपीआई नेता एनी राजा और भाजपा की ओर से के.सुरेंद्रन उम्मीदवार हैं।लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राहुल गांधी की वायनाड में ये दूसरी रैली है.इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने भी वायनाड सीट पर जीत के लिए जनता के सामने जाकर उन्हें जिताने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि,अगर वो वायनाड से जीत जाते हैं तो उनकी प्राथमिकता सुल्तान बाथरी का नाम बदलकर गणपति वट्टोम करना होगा।

Read more : Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची

2019 में वायनाड से दर्ज की थी जीत

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दोनों सीट से चुनाव लड़ा था जहां अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में 55 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था जबकि वायनाड में राहुल गांधी को जीत मिली थी।2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड में कुल 13 लाख 59 हजार 679 मतदाता थे.इसके बावजूद उन्हें 7 लाख 6 हजार 367 वोट मिले थे.राहुल गांधी ने 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।

Share This Article
Exit mobile version