थम गया 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार,किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Fourth Phase Voting: 18वीं लोकसभा के चुनाव इस बार 7 चरणों में हो रहे है. कल चौथे चरण के मतदान के लिए 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है. कल 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके साथ ही ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.

Read More: स्वामी प्रसाद का मायावती पर बड़ा आरोप,‘BJP को खुश करने के लिए आकाश आनंद को पद से हटाया’

EC ने पूरी की चौथे चरण की तैयारियां

चुनाव आयोग की ओर से चौथे चरण के मतदान के लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई है. मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है. कल मतदान होने के बाद कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

कब होगी मतगणना ?

19 अप्रैल से शुरु हुआ वोटिंग का सिलसिला 1 जून तक करीब 46 दिन तक चलेगा. पहले चरण में 102,दूसरे में 88 और तीसरे चरण में 93 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हो चुके है. चौथे चरण के लिए कल वोटिंग होनी है.पांचवे चरण के लिए 20 मई,छठे के लिए 25 मई और सांतवे चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना 4 जून को होगी.

Read More: ‘अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का,चुनाव जीत गए तो CM बदल देंगे’केजरीवाल का PM Modi पर बड़ा आरोप

थम गया चौथे चरण का चुनाव प्रचार

चौथे चरण के चुनाव से पहले एनडीए और विपक्षी गठबंधन के स्टार प्रचारकों के अलावा घटक दलों के नेताओं ने जनता को साधने के लिए खूब सार्वजनिक सभाएं और रोड शो किया. बता दें कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव होने के लिए निर्वाचन आयोग के अनुसार सार्वजनिक प्रचार-प्रसार अभियान मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले बंद कर दिया जाता है. इसके बाद राजनीतिक दलों के उम्मीदवार समर्थकों को निजी स्तर पर जाकर वोट करने की अपील कर सकते है.

चौथे चरण में किन नेताओं की किस्मत दांव पर ?

आपको बता दे कि, कल के चुनाव में मोदी सरकार के पांच बड़े मंत्रियों, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत कई दिग्गज राजनेताओं की किस्मत का फैसला होना है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा । वहां भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की माधवी लता, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, हैदराबाद से एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान समेत कई दिग्गजों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

Read More: केदारनाथ के प्रांगण में PM मोदी ने कराया है बड़ा काम,गाजीपुर में बोले पुष्कर सिंह धामी

Share This Article
Exit mobile version