Haryana में चुनावी दंगल की शुरुआत, झज्जर में मनु भाकर ने किया मतदान…कृष्णपाल गुर्जर ने किया बड़ा दावा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
manu bhaker

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के दंगल की आज से शुरुआत हो गई है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. 8 अक्टूबर को मतगणना होगी, जिसके बाद चुनावी परिणाम सामने आएंगे. इस बार चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कई गठबंधन चुनावी मैदान में हैं. इसलिए ये चुनाव काफी ज्यादा दिलचस्प है.

Read More: IND vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत को मिली करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड 58 रनों से दी मात

प्रमुख दलों के उम्मीदवार और गठबंधन

प्रमुख दलों के उम्मीदवार और गठबंधन

बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, वहीं कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने 78 सीटों पर चुनावी दांव लगाया है, जिसमें JJP ने 66 और ASP ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इनेलो (INLD) ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, जबकि उसने अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 35 सीटें दी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 88 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

उम्मीदवारों की कुल संख्या

आपको बता दे कि इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. ये उम्मीदवार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदाताओं की संख्या भी काफी बड़ी है, जिसमें 20,354,350 लोग शामिल हैं. इनमें से 10,775,957 पुरुष और 9,577,926 महिलाएं हैं, जबकि 467 अन्य मतदाता हैं.

Read More: Amethi Murder Case: 4 लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीन किया हमला

मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा (Haryana) में मतदान के लिए कुल 20,632 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है.

विनेश फोगाट वोट डालने पहुंची

विनेश फोगाट वोट डालने पहुंची

बलाली, चरखी दादरी से पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंची. उन्होंने कहा कि मतदान एक बड़ा उत्सव है और पूरा हरियाणा इसे मनाने जा रहा है. एक उम्मीदवार के नाते, मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें. नशा एक गंभीर मुद्दा है, जिसे लेकर चिंता जताई जानी चाहिए. हम पांच साल तक दिन-रात मेहनत करके अपने दायित्वों को निभाएंगे.

मनु भाकर ने अपने मत का किया इस्तेमाल

मनु भाकर ने अपने मत का किया इस्तेमाल

झज्जर में भारतीय निशानेबाज और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने भी पहली बार मतदान किया. उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला मतदान है और मुझे गर्व है कि मैं देश के युवा के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। हमें अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव सही सोच-विचार के साथ करना चाहिए, क्योंकि देश का भविष्य हमारे हाथ में है.”

Read More: Haryana Election 2024: 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में…जानिए चुनाव से जुड़ी बातें…

कृष्णपाल गुर्जर की प्रतिक्रिया

फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि हरियाणा (Haryana) में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “भाजपा ने प्रदेश में पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है, जिसे हरियाणा के लोगों ने पहली बार देखा है. विकास और सुशासन पर आधारित सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है, और भाजपा का विजय अभियान जारी रहेगा.”

Read More: 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Govinda, नम आंखों से सभी को कहा शुक्रिया

Share This Article
Exit mobile version