Varanasi: वाराणसी में ईद-उल-फितर का त्योहरा उत्साहपूर्वक माहौल में मनाया जा रहा है। मुस्लिम बंधुओं ने सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी अकीदत से ईद की नमाज अदा की। देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के पर्व पर लोग अल सुबह से ही स्नान के बाद नए कपड़े पहन, तैयार होकर नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुंचने लगे थे। इसमें बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज सुबह 7 बजे से नमाज पढ़ी गई। सबसे अंत में ईद की नमाज नई सड़क स्थित मस्जिद लंगड़े हाफिज में अदा की गई। नगर के ईदगाह लल्लापुरा, फातमान रोड और ईदगाह लोहता में ईद की नमाज सुबह पढ़ी गई।
read more: ‘दोस्त बदल सकते है पड़ोसी नहीं.. पीओके हमारा था है और रहेगा’Rajnath Singh की पड़ोसियों को नसीहत
नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की जुटी रही भीड़
चौखंभा स्थित आलमगीर मस्जिद, ज्ञानवापी और मस्जिद खजूर वाली नई सड़क, काशी विद्यापीठ स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ जुटी रही। यहां सबसे ज्यादा 10 हजार की संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे। जगह भरने के बाद लगभग 1 हजार लोगों को दूसरे मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए भेजा गया। नमाज अदा करने के बाद बच्चों ने परिजनों के साथ खिलौने-गुब्बारे खरीदे। पर्व पर घरों में बने पकवान और सेवइयों, लजीज व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाएंगे। इसके बाद लोग एक दूसरे के घर भी पहुंचेंगे और सेवईं खाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। लोहता में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई। पुलिस कर्मियों ने छोटे बच्चों को चाकलेट व गुब्बारे देकर ईद की मुबारकबाद दी।
एडीसीपी टी सरवन ने मुस्लिम भाइयों को बधाई दी
वाराणसी के नंदेश्वर स्थित जामा मस्जिद पर भी नवाज अदा की गई. एडीसीपी टी सरवन ने मुस्लिम भाइयों को गले लगा कर बधाई दी. नमाज अदा करके नमाजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काशी गंगा जमुनी की तहजीब कही जाती है. हम लोग गंगा के जल जल को स्पर्श करके नमाज अदा करते हैं और देश में शांति अमन चैन रखने के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं. आज हम लोगों ने देश की शांति और अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआ किए हैं और जो इस समय ब्राह्मण की स्थिति देश में चल रही है इस तरह की ब्राह्मण की स्थिति न पैदा हो, उसके लिए भी हम लोगों ने अल्लाह से दुआ खानी की है पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही.
read more: Eid के खास मौके पर Salman Khan ने फैंस को दिया तोहफा,अगली फिल्म के नाम से उठा पर्दा