दिल्ली में आंदोलन का लखनऊ में दिखा असर,BKU के बैनर तले किसान इकट्ठा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Farmers Protest: दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन का असर अब लखनऊ में भी दिखने लगा है. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान इकट्ठा हुए है. लखनऊ के कलेक्ट्रेट कई जिलों के किसान पहुंचे है. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नाराज़गी जाहिर की है. किसानों राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे. ज्ञापन में MSP लागू करने के साथ कई मांगे की गई है.19 बिंदुओं की मांग का ज्ञापन लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे है.

Read More: शादी के बंधन में बंधने जा रहा Bollywood का पावर कपल,एक मंडप में दो बार करेंगे शादी…

राष्ट्रपति के नाम का जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे

अपनी मांगों को लेकर किसानों में नाराज़गी है, वे राष्ट्रपति के नाम का जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. किसानों के ज्ञापन में MSPलागू करने के साथ कई मांगे है. 19 बिंदुओं की मांग का ज्ञापन लेकर किसान जिलाअधिकारी के पास पहुंचे. किसानों ने कहा कि जो सत्ता में बैठे हैं काले लोग, उनसे भी आजादी मिलेगी. हम संघर्ष कर रहे, संघर्ष हमारा कामयाब होगा, किसान मजबूती से बॉर्डर पर डटे हुए है पूरे देश में यह ज्ञापन सौंपा जाएगा.

अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो..

अगर सरकार हमारी मांगे ना मानी, जिस पर हमारा समझौता हुआ था, तो 26 और 27 तारीख को किसानों का ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ मुंह करके खड़ा होगा. ना दिल्ली दूर है ना किसान दूर है। जिस तरह से ट्रैक्टर को रोका गया है इतनी परेशानी है सरकार को, तो आज से अभी से हम लोग इस ट्रैक्टर पर आरटीओ को टैक्स नहीं देंगे.

एमएसपी मुद्दा है, बिजली संशोधन अधिनियम मुद्दा है, एनजीटी का जो कानून है, वह मुद्दा है, भूमि अधिकरण का मुद्दा है, निजीकरण मुद्दा है, कोविड में जो सुविधाएं वापस लिए वही पुनः वापस करें.किसान अपनी लड़ाई को लड़ रहा है. राहुल गांधी द्वारा दिया गया जो बयान है वह राजनीतिक है. राहुल गांधी अगर रहते, उनकी सरकार आएगी तो एमएसपी कानून बनाएगे तो किसान को विश्वास करना और मत देना ये सब लोगों का व्यक्तित्व अधिकार है. इसपर कुछ नही कहेंगे.

Read More: UNESCO के विश्व धरोहर स्थल में शुमार खजुराहो में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक

Share This Article
Exit mobile version