Delhi Coaching Centre हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, लापरवाही को ठहराया जिम्मेदार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan On Delhi Coaching: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत की घटना पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने सोमवार यानी 29 जुलाई को राज्यसभा में दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को लापरवाही का परिणाम मानते हुए सरकारी जवाबदेही की बात की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने आगे कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे की भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो।

Read more: UP Assembly: राजा भैया ने छुए CM योगी के पैर, सदन में ये नजारा देख सब चौंके

सरकार का सख्त रुख

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “जवाबदेही तय करना जरूरी है ताकि समाधान निकाला जा सके। सरकार की जिम्मेदारी है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने तत्काल कार्रवाई की है।

Read more: UP Assembly: वित्त मंत्री Suresh khanna की शायरी से गूंजा सदन, खिलखिलाकर हंस पड़े योगी

एमसीडी की कड़ी कार्रवाई, अधिकारी निलंबित

एमसीडी (MCD) ने सोमवार को ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ (Rao IAS Study Circle) के पास अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया और 13 अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ‘राव आईएएस स्टडी सर्कल’ को पहले ही सील किया जा चुका था। एमसीडी ने इस मामले में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे।

एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा बरसाती नालों को ढक दिए जाने के कारण जलभराव हुआ और बारिश का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय भी एमसीडी अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक करेंगी। दिल्ली में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से छात्रों की मौत ने सरकार और नगर निगम के लिए गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एमसीडी की त्वरित कार्रवाई के बावजूद, यह घटना शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाती है।

Read more: लोकसभा में Rahul Gandhi और स्पीकर के बीच तीखी नोकझोंक, OM Birla ने कहा- “आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते।”

सीईओ और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस हादसे के बाद सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, अन्य प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है। छात्रों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस हादसे के बाद पुलिस ने सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: सदन में Rahul Gandhi ने ओबीसी समुदाय को लकेर ऐसा क्या कहा कि वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा

Share This Article
Exit mobile version