शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का सख्त एक्शन,97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया जब्त…

Mona Jha
By Mona Jha

Shilpa-Raj Kundra Money Laundering Case: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार बढ़ गई है. दरअसल, बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन घोटाले की जांच के तहत कार्रवाही करते हुए कारोबारी राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की कुल 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में जुहू का एक फ्लैट, पुणे का बंगला और राज कुंद्रा के नाम से कई इक्विटी शेयर भी शामिल हैं. ED द्वारा राज कुंद्रा की संपत्त‍ि की जब्‍ती पर उनके वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि, राज कुंद्रा के खिलाफ इस जांच में कोई मामला ही नहीं बनता है.

Read More:21 राज्य..102 लोकसभा सीटें..पहले चरण का मतदान आज,EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

कानून के प्रावधानों के तहत आवश्यक कदम उठाएंगे

पत्रकारो से बातचीत करते हुए राज कुंद्रा के वकील ने कहा कि, ‘हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे. अपने मुवक्‍क‍िल की स्वतंत्रता और संपत्ति की रक्षा के लिए मनी लॉन्‍ड्र‍िंग कानून के प्रावधानों के तहत आवश्यक कदम उठाएंगे. पहली नजर में मेरे मुवक्‍क‍िल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है.’

आगे उन्होने कहा कि, ‘हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मेरा मानना है कि जब हम प्रवर्तन निदेशालय के सामने अपनी बात निष्‍पक्ष तौर पर रखते हैं तो जांच एजेंसियां भी हमें न्याय दे सकती हैं. हमें निष्पक्ष जांच पर भरोसा है. हम जरूरत पड़ने पर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे.’

Read More:निरहुआ के बेरोजगारी वाले वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिया सख्त कार्रवाही का आदेश…

ED ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी

ED ने अपने ऑफिशियल एक्स अंकाउट से इस मामले की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ED मुंबई ने PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपय की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. कुर्क की गई संपत्तियों में जुहू स्थित एक फ्लैट है, जो इस वक्‍त शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के नाम पर रजिस्‍टर है. इसके अलावा पुणे में एक बंगला है और उनके नाम पर कुछ इक्विटी शेयर शामिल हैं.

Read More:इस बार घर पर ट्राई करें पुदीना Aloo करी, 5 मिनट में बनकर होगी तैयार..

निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न का किया वादा

ED का आरोप है कि वेरिएबल टेक ने निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न का वादा कर 80,000 बिटकॉइन जमा किए. कंपनी ने इसे विदेश में संपत्ति खरीदने के लिए नौ फर्मों के जरिए 6,606 करोड़ रुपये का फंड डायवर्ट किया.

Read More:टपकती छत भी नहीं तोड़ पाई पवन कुमार का हौसला,बेहद गरीबी में बीता बचपन अब UPSC परीक्षा में पाई सफलता

Share This Article
Exit mobile version