लॉरेंस बिश्नोई के क़रीबियों पर ED का शिकंजा, राजस्थान-हरियाणा में की छापेमारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बैठे हुए गैंगस्टर्स पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

ED Raids: ईडी ने राजस्थान और हरियाणा में 13 जगह पर बिश्नोई गैंग के सदस्यों और सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। पिछले कुछ महीनों में ईडी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बैठे गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्टिव हो चुकी है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उन पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वही ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है, जिनमें कहा गया है, कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह जबरन वसूली और ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के माध्यम से भारत में कमाया पैसा कनाडा और अन्य देशों में भेज रहे थे।

PMLA के तहत ईडी ने दर्ज किया केस…

सुरेंद्र चीकू का काम अपराध के जरिए होने वाली कमाई के पैसे को संभालना है। वह इस पैसे को खनन, शराब के बिजनेस और टोल में इंवेस्ट करने का काम भी करता है। बिश्नोई गैंग पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी है। तभी एनआईए भी उनके खिलाफ जांच में जुटी हुई है। अब ईडी ने सुरेंद्र चीकू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में ही कार्रवाई की जा रही है।

Read more: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुचीं जाह्नवी…

विदेश तक फैला है कारोबार…

कथित तौर पर खालिस्तानी समूह सोशल मीडिया के इस्तेमाल के जरिए पंजाब और अन्य राज्यों में लोगों की भर्ती करते हैं। एक चार्जशीट के मुताबिक, 2019 से 2021 के बीच थाईलैंड से कनाडा 13 बार बड़ी रकम भेजी गई है। एनआईए खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों के वित्तीय नेटवर्क को रोकने के लिए और प्रयास कर रही है।

गोल्डी बरार के परिसरों पर भी छापेमारी…

इसके अलावा ईडी गोल्डी बराड़ के सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर भी तलाशी ले रही है। बता दें कि गोल्डी बरार संयुक्त राज्य अमेरिका में छिपा हुआ है। ईडी ने यह पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू की है, कि कैसे गैंगस्टर और गैंगस्टर से आतंकवादी बने लोग मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं, और अपना काम कराने के लिए किस तरह से पैसों का इस्तेमाल करते है। इसके साथ ही कैसे नशे का पैसा भारत से विदेश भेजा जाता है।

Share This Article
Exit mobile version