ED Raid: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी नेता आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।आरजेडी नेता के दिल्ली,यूपी समेत बिहार के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।इन सभी ठिकानों पर उनके खिलाफ फर्जी लोन से जुड़े मामले में ईडी ने छापेमारी की है।ईडी ने उत्तर प्रदेश,बिहार,दिल्ली समेत पश्चिम बंगाल के 18 ठिकानों पर छापेमारी की है।
Read more : क्या फिर Bihar की राजनीति में नीतीश कुमार करने वाले हैं बड़ा खेला?लालू यादव के एक बयान से शुरु अटकलों का दौर
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के खिलाफ ED का शिकंजा
आलोक मेहता बिहार सरकार में मंत्री और लोकसभा से सांसद रह चुके हैं उनके खिलाफ बैंक घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में करीब 85 करोड़ रुपये के गबन मामले में ईडी ने चार राज्यों में आरजेडी नेता के खिलाफ कार्रवाई की है।जून 2023 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के ग्राहकों की शिकायत पर शुरुआती जांच में गड़बड़ी को देखते हुए इस बैंक के लेनदेन पर रोक लगा दी थी।इस बैंक की स्थापना आलोक मेहता के पिता तुलसीदास मेहता ने करीब 37 साल पहले की थी जो बिहार सरकार में मंत्री और कई बार विधायक भी रह चुके हैं।
Read more : Fact Check: क्या नीतीश कुमार ने फिर CM पद से दिया इस्तीफा?जानिए क्या है इसकी सच्चाई
बैंक से जुड़े फर्जी लोन मामले में ईडी ने कसा शिकंजा
तुलसीदास मेहता का साल 2019 में निधन हो गया था जिसके बाद बैंक की बागडोर आलोक मेहता ने संभाली थी लेकिन बाद में बैंक में घपला होने का पता लगने पर आलोक मेहता ने अपने भतीजे संजीव कुमार को बैंक का चेयरमैन बना दिया था।आलोक मेहता के ऊपर आरोप है कि,उन्होंने बैंक में लगभग 400 फर्जी लोन खातों को खोलकर नकली और जाली वेयरहाउस इसके साथ ही करोड़ों के फंड को फर्जी तरीके से बांटा था।
Read more : Fact Check: क्या नीतीश कुमार ने फिर CM पद से दिया इस्तीफा?जानिए क्या है इसकी सच्चाई
2024 लोकसभा चुनाव में RJD ने बनाया था अपना उम्मीदवार
आलोक मेहता के ऊपर फर्जी पहचान पत्र और फर्जी एलआईसी पेपर के आधार पर 30 करोड़ रुपये निकालने का आरोप है उनके खिलाफ इस मामले में 3 मुकदमे दर्ज कराए गए थे।अकेले हाजीपुर में आरजेडी नेता के खिलाफ 3 केस दर्ज कराए गए इन मुकदमों को आधार बनाकर ईडी ने उनके खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया है।आरजेडी नेता आलोक मेहता लालू यादव परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं बिहार की महागठबंधन सरकार में वह भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से एक बार सांसद भी रहे हैं लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी ने उन्हें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।