ED Summons Arvind Kejriwal :दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी लगातार सीएम केजरीवाल को समन भेज रही है, जिस पर वो पेश नही हो रहे है, ईडी ने आज एक बार फिर से केजरीवाल को 8 वां समन भेज दिया है, 7वें समन पर केजरीवाल की पेशी थी, लेकिन सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए, ये मामला अब कोर्ट में है, ऐसे में अब ईडी ने 8वां समन भेजा है,इससे पहले ईडी ने 22 फरवरी को केजरीवाल को 7वां समन भेजकर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो वहीं केजरीवाल पेश नहीं हुए, आम आदमी पार्टी ने कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है, ED को रोजाना समन भेजने की जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
Read more : पाला बदलने का नहीं थम रहा सिलसिला,Congress के इन नेताओं ने थामा BJP का दामन..
सीएम केजरीवाल ने लगाए आरोप..
बता दे कि ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको समन भेजे जा रहे हैं. तथाकथित आबकारी मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है. इन दो सालों में इनको कुछ भी नहीं मिला, कई कोर्ट भी ईडी से कई बार सवाल पूछ चुकी हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, क्या कहीं कोई सोना, जमीन के कागजात मिले, लेकिन ईडी को कहीं कुछ नहीं मिला है, लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं. उधर, आप की वरिष्ठ नेता व मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अपने कामों के दम पर नहीं, बल्कि सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीतना चाहती है।