अशोक गहलोत के बेटे को ED ने भेजा समन, गहलोत ने BJP पर कसा तंज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ED Raids at Vaibhav Gehlot House: ED कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं ED ने कई राजनेताओं को अपनी चपेट में ले लिया हैं। जिसकी वजह से राजनीतिक माहौल गरमा गया हैं। लगातार देश के कई राज्यों में छापेमारी कर ED समन भेज रही हैं। वहीं हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED ने समन भेजा हैं। साथ ही राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी भी की गई हैं। जिसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई हैं और बीजेपी सरकार पर हमला बोला हैं।

Read more: RCFL Requirement 2023: अप्रेंटिस पदों की निकली वैंकेसी, ऐसे करें आवेदन

देश के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा कि देश की सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। CM गहलोत ने कहा कि कि ‘ये जो हालात बना रखे हैं, इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। ये इनकी गलतफहमी है। अभी हम और गारंटी देने वाले हैं। पांच और गारंटी देने वाले हैं। उनको तैयारी कर लेनी चाहिए और पांच और नेताओं को चुन लेना चाहिए। ताकि कल हम जब गारंटी दें तो वो पहले से ही तय कर लें की परसों उन पांचों के घर पर छापा मार सकें।

गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा

दरअसल गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बुधवार को झुंझुनू की रैली में कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी जनता को दी थी, लगता हैं कि बीजेपी सरकार उससे घबरा गई है। इसीलिए ED की कार्रवाई अगले दिन राजस्थान में हुई है। उन्होंने इसी के साथ इस तरह की कार्रवाई को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश में एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी।

गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ED की रेड

बता दे कि कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ED की रेड हुई थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक पार्टी के प्रमुख के घर पर रेड मारने के मायने होते हैं। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि 500 करोड़ पड़े हैं तो इतना सुनते ही ED भी रेड मारने पहुंच जाती है। गहलोत का कहना है कि डोटासरा राजनीति अच्छे ढंग से कर रहे हैं तो उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है।

Read more: छेड़छाड़ के किसान के बेटे को दिया जहर…

सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी उसमें राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। रंधावा ने ED की इस कार्रवाई को लेकर कहा कि आज लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। रंधावा ने यह भी बताया कि ये राजस्थान और कांग्रेस शासित राज्यों में नई परंपरा शुरू की जा रही है। खासकर जिन राज्यों में चुनाव हो रहे होते हैं। रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सब से डरने वाली नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version