Amethi Gayatri Prajapati House ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले ईडी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. यूपी में सपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर ईडी ने छापा मारा है. ईडी ने गायत्री प्रजापति की कथित महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी दबिश दी है. सवेरे-सवेरे दोनों की घर ईडी ने दबिश दी है. इसके बाद छापेमारी शुरु कर दी है. दोनों जगहों पर ईडी की छापेमारी को लेकर चारों तरफ पुलिस की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल ईडी के अधिकारी घर के अंदर मौजूद है.
read more: ‘BJP ने जो कहा, वो पत्थर की लकीर होती’CAA को लेकर विपक्ष के वार पर अमित शाह ने करारा जवाब दिया
गायत्री के महिला मित्र के घर पर भी ईडी का छापा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक ईडी के कई अधिकार घर के अंदर मौजूद है. ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद है. घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात है. घर के अंदर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद हैं. गायत्री के महिला मित्र गुड्डा देवी के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है. अमेठी के आवास विकास कालोनी और गंगागंज मोहल्ले में छापेमारी हुई है.
बीते 16 जनवरी को भी हुई थी छापेमारी
लखनऊ अमेठी और मुंबई के कई जगह पर समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई. बीते 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे. 16 जनवरी को हुई छापेमारी के बाद आज फिर ईडी की टीमों ने लखनऊ अमेठी के साथ मुंबई के ठिकानों पर जांच की जा रही है. अमेठी में गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी और लखनऊ में आशियाना में स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के घर व एक करीबी महिला के घर छापेमारी हो रही है. गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में है करोड़ो को जमीन है. यूपी पुलिस के एक बड़े अफ़सर से इस महिला का विवाद हुआ था.
ईडी की टीम के छापे से मचा हड़कंप
आपको बता दे कि गायत्री प्रजापति हमीरपुर अवैध खनन मामले में आरोपी हैं. अवैध खनन घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. पिछले दिनों सीबीआई की ओर से पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए तलब किया थाय हालांकि, अखिलेश यादव इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. अब गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ईडी की टीम के छापे से हड़कंप मच गया है.
3 घंटे से छापेमारी जारी
पूर्व मंत्री के घर पर उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराजजी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग के अलावा घर के सभी सदस्य मौजूद हैं. फिलहाल ईडी की टीम की पिछले करीब 3 घंटे से छापेमारी जारी है. ईडी की एक टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति के महिला मित्र गुड्डा देवी के गंगागंज मोहल्ले स्थित घर भी छापेमारी कर रही है. छापेमारी को लेकर ईडी की टीम का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अवैध खनन मामले में कार्रवाई चल रही है.
Read more: चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है BJP: Akhilesh Yadav