UP से Delhi तक वाराणसी के जाने-माने कारोबारी झुनझुनवाला के ठिकानों पर ED का छापा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
वाराणसी के झूला ब्रांड ऑयल कारोबारी

Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यह तो है कि देश के अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुन हर कोई हैरान था। आपको बता दें कि भारत के अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत के वारेन बफे के रूप में भी जाना जाता था। वह जिस कंपनी में निवेश करते थे, उन कंपनियों के शेयरों में अच्छी कमाई देखने को मिलती।


शुक्रवार को आर्थिक अनुसंधान शाखा (ED) ने वाराणसी में झुनझुनवाला परिवार के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। छापामार दल सुबह 7 बजे ही नाटी इमली स्थित आवास और सारनाथ स्थित कार्यालय पर पहुंच गया। छापेमारी की खबर शहर के व्यापार जगत और उद्यमियों तक पहुंचते ही कई लोग अलर्ट हो गए।

Read more: ‘The Hunger Games’ से लोकप्रिय कनाडाई अभिनेता Donald Sutherland का हुआ निधन

खाद्य तेल ब्रांड ‘झूला’ की जांच

झुनझुनवाला परिवार की खाद्य तेल ब्रांड ‘झूला’ की जांच की जा रही है। ED की टीम पहले नाटी इमली स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला (Dinanath Jhunjhunwala) के आवास पर पहुंची, जबकि दूसरी टीम महेश झुनझुनवाला (Mahesh Jhunjhunwala) के कार्यालय पर। दोनों स्थानों पर कई घंटे तक छापेमारी चली।

Read more: Arvind Kejriwal की जमानत को हाईकोर्ट में चैलेंज, किस आदेश को चुनौती देने पहुंची ED?

2000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला

ED अधिकारियों के अनुसार, यह दो हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का मामला है। वाराणसी के अलावा दिल्ली, हरियाणा सहित कुल 12 जगहों पर छापेमारी हो रही है। झुनझुनवाला ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) से 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसे उन्होंने अब तक वापस नहीं किया।

Read more: परीक्षा पेपर लीक पर Yogi सरकार सख्त,नए नियमों के तहत गरजेगा बुलडोजर और लगेगा भारी जुर्माना

CBI की छापेमारी भी जारी

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर में स्थित दीनानाथ झुनझुनवाला की ऑयल फैक्ट्री (Oil Factory) में भी CBI ने छापेमारी की है। मंगलवार को CBI टीम ने फैक्ट्री समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। CBI की रेड अभी जारी है और टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Read more: Loksabha Election 2024 में हार के बाद BSP प्रमुख मायावती की महत्वपूर्ण बैठक

बैंक धोखाधड़ी का मामला

CBI ने मंगलवार को देश के करीब 14 राज्यों में छापेमारी की है। इस दौरान 35 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी शामिल है। इसी क्रम में दीनानाथ झुनझुनवाला के दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई। मिली जानकारी के अनुसार, बैंक के हजारों करोड़ रुपये गबन करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

केजरीवाल की जमानत पर लगाई गई रोक ||
Share This Article
Exit mobile version