राशन घोटाला मामले में कोलकाता के आधा दर्जन ठिकानों पर सुबह से जारी ED की छापेमारी

Mona Jha
By Mona Jha

ED raids : पश्चिम बंगाल में ईडी ने आज सुबह-सुबह एक बार फिर से राशन घोटाला मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.ईडी ने आज सुबह करीब 6 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है,ईडी की 8 से 10 टीमें आज छापेमारी कर रही हैं.ईडी की ओर से कोलकाता में कई ठिकानों पर राशन घोटाले मामले में ये छापेमारी की जा रही है.जानकारी के मुताबिक राशन घोटाला के आरोपियों का हवाला कारोबारियों के साथ कनेक्शन सामने आया है जिसमें घोटाले की रकम को विदेशी करेंसी में बदलकर बाहर भेजा गया है।

Read more : टाइटल छात्रवृत्ति को लेकर के 60अधिकारियों की टीम करेगी स्थलीय जांच पड़ताल

राशन घोटाला में कई टीएमसी नेता शामिल

ईडी की टीम पश्चिम बंगाल में बीते कई दिनों से लगातार राशन घोटाला मामले में अपनी जांच कर रही है जिसमें कई टीएमसी नेताओं के शामिल होने की भी बात सामने आई है.आज से पहले ईडी ने इस मामले में कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की थी स दौरान ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.जिनमें पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और टीएमसी नेता समेत अन्य लोग भी शामिल हैं.इन लोगों से पूछताछ में कई और लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनके खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रही है।

Read more : UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,जानें कैसे करें डाउनलोड

कोविड काल में घोटाले में आई तेजी-बीजेपी

वहीं बंगाल में राशन घोटाले में टीएमसी नेताओं के नाम सामने आने पर भाजपा नेताओं का दावा है कि,राशन घोटाला एक हजार करोड़ से कम नहीं है.ये घोटाला पिछले एक दशक से अधिक समय से चल रहा है और कोविड काल में इस घोटाले में काफी तेजी आई थी.आपको बता दें कि,केंद्र सरकार की ओर से सूचीबद्ध चावल मिलों और आटा मिलों को खरीदे गए गेंहूं को पीसने के लिए भेजा जाता है और इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उचित मूल्य राशन की दुकानों से लाभार्थियों को बांटा जाता है

सरकारी वितरक मिल मालिकों से गेहूं उठाते हैं और उन्हें राशन की दुकानों में आपूर्ति करते हैं.हर एक प्रत्येक वितरक के पास संचालन का एक निश्चित क्षेत्र होता है और वे कितनी दुकानों पर अनाज वितरित कर सकते हैं इसकी संख्या भी पहले से तय होती है। वितरक मिलों से कितनी मात्रा में अनाज खरीद सकते हैं, यह भी निश्चित होता है और उनकी डिलीवरी रसीदों में इसका जिक्र किया जाता है।

Read more : “पहले भर्ती प्रक्रिया में चलता था रिश्वत का खेल”,PM Modi ने 1 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कही बड़ी बात…..

आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी जारी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सुबह-सुबह कई ठिकानों पर छापेमारी की है.ईडी ने ये रेड राशन घोटाला केस से जुड़े धनशोधन के मामले में डाली हैं.ईडी की टीम कोलकाता में फिलहाल आधा दर्जन जगहों पर जांच कर रही है,पश्चिम बंगाल में ये घोटाला राशन वितरण में सामने आया था।

Share This Article
Exit mobile version