ईडी की ओर से आज सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के रांची स्थित ठिकानों पर छापेमारी की.ईडी की ओर से ये छापेमारी कथित अवैध खनन के मनी लॉन्ड्रिंग जांच के कारण की गई है.ईडी की ओर से की गई छापेमारी में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद आए हैं.ईडी की ओर से कार्रवाई अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज के डिप्टी कमिश्नर के आवास सहित 12 स्थानों पर की गई है.ईडी अधिकारी इनके आवासों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
हेमंत सोरेन ने ED के समन को बताया अवैध…
आपको बता दें कि,ईडी की ओर से ये छापेमारी तब हुई है जब सीएम हेमंत सोरेन ने लगातार ईडी की ओर से भेजे गए समन को नजरअंदाज किया और ईडी के भेजे गए समन को उन्होंने अवैध बताया है।ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 7वां समन भेजा गया था.समन में ईडी ने सीएम से पूछताछ के लिए तारीख,समय और जगह तय करने को कहा था जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने जवाब देने की आखिरी तारीख खत्म होने के दो दिन बाद अपना जवाब भेजा था.ईडी के समन पर हेमंत सोरेन ने कहा ईडी की ओर पक्षपातपूर्ण जांच की जा रही है।
ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन…
सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर ईडी का कहना है हेमंत सोरेन को दिया गया ये आखिरी मौका था.अपने 7वें समन में ईडी ने कहा,चूंकि सीएम हेमंत सोरेन समन का पालन करते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे इसलिए उनको धन शोधन निवारण अधिनियम ,2005 की धारा 50 के तहत बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है।
Read more: सुप्रीम कोर्ट से अडानी ग्रुप को मिली राहत SEBI की जांच को ठहराया सही…
14 लोगों को अब तक किया अरेस्ट…
झारखंड में भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव किया और जमीन हड़प ली है.इस मामले की ईडी अभी भी जांच कर रही है जिसमें अब तक 14 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.इसमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं जो राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
दिसंबर में जारी किया था सातवां समन…
ईडी के अनुसार,झारखंड में माफिया की ओर से भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े रैकेट से संबंधित ये जांच है…हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर लोकतांत्रिक रुप से चुनी गई राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए ईडी के पहले के 6 समन को नजरअंदाज किया.सीएम हेमंत सोरेन को सातवां समन दिसंबर मे जारी किया गया था।
वहीं झारखंड में मची इस उथल-पुथल के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने समन को अनुचित बताते हुए सुप्रीमकोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की थी लेकिन दोनों कोर्ट से उनकी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरों को लेकर बताया कि,बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन से मिलेगा और अगर उनकी पत्नी उत्तराधिकारी के रुप में नियुक्त होने का प्रस्ताव रखती हं तो वो कानूनी विशेषज्ञों और अटॉर्नी जनरल से सुझाव मांगे।