रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ED अधिकारी, विजिलेंस टीम ने जगह-जगह डाली रेड

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • caught red handed taking bribe

Digital- Ankur Sharma

देश के अलग-अलग राज्यों में अब तक ईडी और सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार करने वालों पर तो कार्रवाई की खबरें मोदी सरकार में आए दिन सुनने को मिलती हैं लेकिन खबर अगर ईडी के अधिकारी के ऊपर खुद भ्रष्टाचार करने की हो तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है।तमिलनाडु में डायरेक्टरेट ऑफ विजिलेंस एंड एंटी करप्शन की टीम ने ईडी के एक अधिकारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है जिसके बाद विजिलेंस टीम तमिलनाडु के मदुरई में जगह-जगह रेड डाल रही है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस की गिरफ्त में ईडी अधिकारी

शुक्रवार की रात से ही ईडी के कार्यालयों में विजिलेंस टीम के सदस्य रेड डाल रहे हैं बताया जा रहा है कि, ईडी अधिकारी अंकित तिवारी डिंडीगुल जिले में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं जिसके बाद पुलिस ने ईडी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

मदुरै के ईडी कार्यालय में पूछताछ

विजिलेंस अधिकारियों का दावा है कि, अंकित तिवारी अधिकारियों की अपनी टीम के साथ प्रवर्तन निदेशालय में उनके खिलाफ मामले को क्लोज करने के नाम पर कई लोगों को धमकी देने के साथ ही रिश्वत ले रहे थे. डिंडीगुल में हिरासत में लिए जाने के बाद विजिलेंस अधिकारियों की एक टीम ने उनसे मदुरै के ईडी कार्यालय में पूछताछ की है ईडी कार्यालय के बाहर राज्य पुलिसकर्मी लगातार पहरा दे रहे हैं।

के.अन्नामलई ने किया ईडी का बचाव

वहीं ईडी अधिकारी अंकित तिवारी के ऊपर लगे आरोपों पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलई ने बताया कि,एक अकेले शख्स की गलती की वजह से पूरी ईडी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता ।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि,विजिलेंस टीम ने ईडी के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है उन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और न ही ये आखिरी बार है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलई ने गैर बीजेपी शासित राज्यों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी राजस्थान,पश्चिम बंगाल और दिल्ली में सीबीआई और ईडी के कई अधिकारियों को इस तरह से पकड़ा गया है साथ ही अरेस्ट भी किए गए हैं।हाल ही में ऐसा मामला राजस्थान में भी देखने को मिला लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि,किसी एक की गलती के लिए हम पूरे ईडी को दोषी ठहरा दें।

Share This Article
Exit mobile version