Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से पेश होने का सोमवार को नोटिस भेजा गया है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़नी तय हैं.जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में ईडी ने फारूख अब्दुल्ला को नोटिस भेजा है और आज श्रीनगर के ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए मौजूद रहने को कहा है.ईडी ने पूर्व सीएम के खिलाफ इस मामले में 2022 में आरोप पत्र दायर किया था।
Read more : UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी,जानें कैसे करें डाउनलोड
फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का नोटिस
ईडी ने इससे पहले फारूक अब्दुल्ला 11 जनवरी को श्रीनगर स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उस वक्त वो पेश नहीं हुए थे.मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित है जिसमें घोटाले के आरोप में फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने समन जारी किया है.मामले में पूछताछ के लिए आज उनको ईडी के कार्यालय में पेश होना है लेकिन सूत्रों के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला आज भी पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में मौजूद नहीं होंगे।
Read more : एलडीए ने बुलडोजर चलाकर 100 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया
ED की चार्जशीट में फारूक अब्दुल्ला पर आरोप तय
वहीं ईडी ने अपनी तरफ से जो चार्जशीट दायर की है उसके मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया.फारूक अब्दुल्ला के कहने पर फंड को कई प्राइवेट बैंक अकाउंट और उनके करीबियों को भेजा गया इसके बाद उस फंड को कई लोगों में बांटा गया।
Read more : Cyber जालसाज ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सहायक से 82 हजार ऐंठे
बैंक धोखाधड़ी मामले में बेटे उमर अब्दुल्ला से हो चुकी है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला साल 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.बीसीसीआई की ओर से 112 करोड़ रुपये एसोसिएशन को दिए गए थे.जिनमें से 43.6 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था.2018 में इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट को आधार बनाकर ईडी ने उनके खिलाफ पीएमएलए की जांच शुरू की थी.आपको बता दें कि,फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं.जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले के आरोप में ईडी ने 2022 में उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.पिछले साल अप्रैल में ईडी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे उमर अब्दुल्ला से बैंक धोखाधड़ी के आरोप में भी पूछताछ की थी।