लोकसभा चुनाव से पहले EC का बिहार में सख्त एक्शन,हटाए गए नवादा और भोजपुर के DM-SP

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही बिहार समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है इसी बीच चुनाव आयोग की ओर से बिहार में बड़ी कार्रवाई मंगलवार को देखने को मिली है.दरअसल,चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है. दोनों डीएम और एसपी को तत्काल अपना पद छोड़ना होगा साथ ही अब उनकी जगह नए डीएम और एसपी को ये प्रभार दिया जाएगा।

आपको बता दें कि,मौजूदा समय में भोजपुर के डीएम राजकुमार और नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा हैं.भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के एसपी के अम्बरीश राहुल हैं.अब इन चारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है,साथ ही चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म होने तक सभी चुनावी कार्य से दूर रखने का आदेश दिया है।

Read more : अमरोहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,विपक्ष पर साधा जमकर निशाना..

चुनाव ड्यूटी पर लगी रोक

चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को हटाने के साथ-साथ आम चुनाव पूरा होने तक उन्हें किसी भी प्रकार की चुनाव ड्यूटी से वंचित रखने का निर्णय लिया है.अब सरकार जल्द ही चुनाव आयोग को 6 आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की सूची भेजेगी जिसमें से दोनों जिलों के लिए डीएम और एसपी की नियुक्ति चुनाव आयोग की ओर से की जाएगी।

Read more : जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी से मिलने पहुंचे भाई और पत्नी..

स्पष्ट नहीं,पद से हटाने की वजह

सामान्यतः किसी अधिकारी के लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थापन होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करता है या फिर किसी अधिकारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलने पर आयोग उन्हें हटाने का निर्देश देता है.ऐसे में नवादा और भोजपुर के डीएम को हटाने की वजह क्या है इसे लेकर आयोग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Read more : फसाड लाइट से रोशन होंगे शहर के प्रमुख मंदिर,पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में कब-कहां होगी वोटिंग?

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को इसके रिजल्ट की घोषणा होगी.बिहार में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा में वोटिंग होगी.दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा.वहीं,तीसरे चरण में 7 मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया मे वोट डाले जाएंगे.चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा और 20 मई को 5वें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर चुनाव होगा.25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा और 7वें चरण में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान होगा।

Share This Article
Exit mobile version