Shivratri व्रत में इन स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर रेसिपीज का करें सेवन..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का व्रत आने वाला है, हिंदू धर्म में इस व्रत की बहुत ही अहम मान्यता है. इस दिन बहुत से लोग उपवास रखते है. इस व्रत के पहले लोग फलाहार के लिए खाने-पीने की तैयारियां करते है. ऐसे में अगर आप भी ये उपवास रखने के बारें में सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपीज लेकर आएं है, जिनके सेवन से आपको कमजोरी भी नहीं महसूस होगी.

Read More: Rahul Gandhi अमेठी और प्रियंका गांधी Raebareli से भरेंगी हुंकार

अगर व्रत में महसूस हो कमजोरी..

इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च को रखा जा रहा है. इस व्रत में आप सेंधा नमक का सेवन कर सकते है. अक्सर लोग व्रत तो रख लेते है, लेकिन उनको उस दौरान बहुत ही ज्यादा वीकनेस महसूस होती है. अगर आपको व्रत के दौरान कमजोरी, थकान या पेट दर्द का प्रॉब्लम हो रही है,तो नीते दी गई रेसीपीज को आप अपने फलाहार में शामिल कर सकते है. जो कि बहुत ही हेल्दी और एनर्जेटिक है.

कच्चे केले का कटलेट्स

  • सबसे पहले कच्चे केले को उबाल लें। हल्का ठंडा होने पर इसे अच्छी तरह मैश कर लें.
  • इसमें मूंगफली का इस्तेमाल करना है, तो उसे दरदरा पीस लें और इसे केले में मिला लें.
  • इसके साथ ही इसमें सेंधा नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, कटी धनिया की पत्तियां और कुट्टू का आटा मिलाएं.
  • हथेलियों में तेल या घी लगाएं और इस मिक्सचर से छोटी छोटी लोई बनाएं.
  • तवे या नॉन स्टिक पैन को गर्म होने के लिए रख दें। इस पर थोड़ा सा तेल डालकर इन कटलेट्स को शैलो फ्राई कर लें.
  • तैयार हैं कटलेट्स खाने के लिए.

मखाना चाट

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में 1 टेबलस्पून घी डालें।
  • इसमें इन मखानों को भून लें। जिसमें कम से कम 15 मिनट लगेगा। मखाने जब कुरकुरे हो जाएं तो इन्हें किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद घी में बादाम, किशमिश, काजू और पीनट्स भी कुछ देर के लिए भूनें। इन्हें भी अलग बर्तन में निकाल लें।
  • मखाने में इन भूने मेवों को मिला दें।
  • मखाना चाट को स्पाइसी बनाने के लिए इसमें कटी हुई हरी मिर्च, कटे टमाटर, एक चुटकी काली मिर्च और एक चुटकी सेंधा नमक मिलाएं।

साबूदाना की खीर

  • खीर बनाने के लिए पहले साबूदाने को आधे या एक घंटे के लिए भिगो दें जिससे ये नरम हो जाएं।
  • पैन में दूध उबलने के लिए रख दें। इसमें साथ ही साथ ब्राउन शुगर और इलायची मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें भिगोया हुआ साबूदाना मिलाएं और लगभग 5 मिनट बाद उसमें 1 कप पानी भी डाल दें। साबूदाना को फूलने तक पकाना है।
  • केसर को ¼ कप गर्म दूध में मिलाकर करीब 10 मिनट के लिए रख दें और फिर इसे साबूदाना खीर में डालें।
  • तैयार है टेस्टी साबूदाने की खीर।
Share This Article
Exit mobile version