Earthquake Update: बुधवार को अमेरिका के अलास्का राज्य में दोपहर 12:37 बजे भूकंप के तेज झटकों से पूरा इलाका दहल उठा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में था। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे। समुद्री इलाकों में रहने वाले मछुआरों के जीवन पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। विदेशी रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है, जिससे दहशत और बढ़ गई है।
Read more: Russian Women in Karnataka Cave:रूसी महिला ने गोवा की गुफा में दिया बच्चे को जन्म.. जानें कौन है नीना कुटीना..कैसे बनी बिन ब्याही मां
तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट…
आपको बता दें कि, भूकंप के बाद लगभग 7.5 लाख लोगों के जीवन पर सुनामी का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन की ओर से अलास्का और उसके प्रायद्वीप के अलावा कैनेडी एंट्रेंस से यूनिमक पास तक के प्रशांत महासागर तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने की सलाह दी है। प्रशासन ने कहा कि तटीय क्षेत्रों में स्थित बस्तियों को तुरंत खाली कर दिया जाए ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके।
1964 में भी आया था विनाशकारी भूकंप
अलास्का भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है। इससे पहले 1964 में यहां 9.2 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आ चुका है, जिसने पूरे क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी। एक बार फिर पूरा राज्य भूकंप और सुनामी के खतरे से घिर गया है। लोगों के चेहरे पर डर और असमंजस साफ नजर आ रहा है।
उनालास्का और किंग कोव में बचाव कार्य जारी
प्रशासन की टीमों ने उनालास्का में रहने वाले करीब 4100 मछुआरों को तट खाली करने की सलाह दी है, वहीं किंग कोव में रह रहे 870 लोगों को भी अलर्ट पर रखा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी संसाधनों को सक्रिय कर दिया है।
Read more: Nimisha Priya Yemen Case:निमिषा प्रिया की फांसी पर फिलहाल रोक..अब आगे क्या है रास्ता? जानें सब
पिछले दो महीनों में लगातार आ रहे झटके
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले दो महीनों के दौरान कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 16 जुलाई को टेक्सास में 1.8 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था, जबकि 23 जून को डेनाली बरो, एंकरेज और अलास्का में 4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। लगातार आ रहे भूकंप ने विशेषज्ञों को भी सतर्क कर दिया है।