Earthquake: ताइवान की धरती एक बार फिर से भूकंप के झटकों से डोल उठी है। 6.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता से आए भूकंप ने लोगों को जबरदस्त झटके दिए। धरकी के कांपते ही लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोग सहम गए। अपनी-अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
read more: आज का राशिफल: 24-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 24-12-2023
रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने दी जानकारी
समाचार से मिली जानकारी के मुताबिक, जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया है कि रविवार तड़के ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रिकॉर्ड की गई है। भूकंप के केंद्र को लेकर बताया गया है कि ये 10 किमी की गहराई में रहा है।य़ अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, एहतियातन लोगों को पुरानी इमारतों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
4.6 तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया
ताइवान के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ही 4.6 तीव्रता वाला भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया है। भूकंप के ये झटके ताइवान के पूर्वी तट पर महसूस किए गए। इस इलाके में लोगों की आबादी बेहद ही कम है। मौसम विभाग ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से इसे मुख्य जमीन तक महसूस भी नहीं किया गया। भूकंप का केंद्र ताइवान का ताइतुंग काउंटी रहा है, जहां 16.5 किमी की गहराई से झटके पैदा हुए।
ताइवान भूकंपीय गतिविधि वाले इलाके में मौजूद
आगे विभाग का कहना है कि रिक्टर स्केल पर तीव्रता कम होने की वजह से पूर्वी हट के कुछ इलाकों में ही झटके महसूस किए गए। ज्यादातर झटके ग्रामीण इलाकों में ही महसूस हुए हैं। भूकंप के झटकों को राजधानी ताइपे में महसूस नहीं किया गया है। दरअसल, ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच में मौजूद है। इसलिए जब भी टेक्टोनिक प्लेटों की आपस में टक्कर होती है तो ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। ताइवान एक तरह से भूकंपीय गतिविधि वाले इलाके में मौजूद है।
read more: एक बार फिर विवादों में एल्विश…