Earthquake News Today:28 मई 2025 यानी का आज बुधवार की सुबह मणिपुर के लोगों के लिए डर और घबराहट लेकर आई। भोर के समय राज्य में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकल आए। पहला भूकंप चुराचांदपुर जिले में 5.2 तीव्रता का था, जबकि दूसरा झटका नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का आया।
Read more : India Pakistan News: ‘हमें बचा लीजिए’…पाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी से मांगी मदद
भूकंप का केंद्र और समय
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, पहला भूकंप 28 मई की तड़के 1:54 बजे चुराचांदपुर जिले में आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई। इसका केंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर थी।इसके करीब आधे घंटे बाद, तड़के 2:26 बजे दूसरा भूकंप नोनी जिले में आया जिसकी तीव्रता 2.5 रही। इसका केंद्र 24.53° उत्तरी अक्षांश और 93.50° पूर्वी देशांतर पर था और गहराई 25 किलोमीटर मापी गई।
Read more : Share Market Crash:शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट… निवेशकों की बढ़ी चिंता,निफ्टी का यही रहा हाल
लोगों में दहशत, पर कोई नुकसान नहीं
लगातार दो भूकंपों के झटकों ने लोगों को भयभीत कर दिया। जैसे ही धरती डोलती महसूस हुई, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले स्थानों की ओर भागे। हालांकि प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इन दोनों भूकंपों से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
Read more : Gold Rate Today: हफ्तेभर की तेजी के बाद भी सस्ता है सोना… जानें गोल्ड का लेटेस्ट रेट
भूकंप प्रभावित क्षेत्र पहले भी रहा है सक्रिय
गौरतलब है कि मणिपुर और इसके आस-पास का क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले 8 मई 2025 को भी मणिपुर के चंदेल जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। उस समय भी भूकंप के झटके स्थानीय स्तर पर महसूस किए गए थे, लेकिन कोई बड़ा नुकसान दर्ज नहीं किया गया था।इसी तरह 4 अक्टूबर 2024 को भी मणिपुर-नागालैंड सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता भी 3.6 मापी गई थी।