Saharanpur: सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो जनसभा को संबोधित किया. पहली जनसभा मुख्यमंत्री ने कैरान लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में गंगहों में की. क्योंकि गंगहो कस्बे के कुछ गांव के लोकसभा सीट में आते हैं. वहीं सीएम योगी ने दूसरी जनसभा सहारनपुर के बड़गांव में संबोधित की. लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल के समर्थन में उन्होंने बढ़गांव मे जनसभा को सम्बोधित किया.
read more: ‘कांग्रेस महिलाओं को भोग विलास की वस्तु मानती’ Mohan Yadav का विपक्ष पर प्रहार
बिना नाम लिए विरोधियों पर निशाना साधा
उन्होंने आगे कहा कि राजपूत समाज महापंचायत ने सरकार को हिला कर रख दिया. सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैरान लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और गंगहों के बाद सहारनपुर के बड़गांव मे जनसभा को सम्बोधित किया. दोनों सभाएं राजपूत समाज के लोग निभाने के लिए की गई. बड़गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने विरोधियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा.
‘हमने राम मंदिर के लिए बहुत सी लड़ाईयां लड़ी’
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनकी राजनीति परिवार से शुरू होती है. परिवार पर ही खत्म हो जाती है.उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कई साल राज किया है फिर भी सहारनपुर को कुछ नहीं दे पाए. पहली पार्टियों ने माफिया पाल रखे थे अब वह भी सलाको के पीछे है ओर कुछ परलोक चले गए. राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले सरकारों ने 70 साल राज किया है. सहारनपुर हो या उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं दे पाए जब से हमारी सरकार आई है 500 साल पुराना अयोध्या मंदिर हमारी सरकार में ही संभव हो पाया है. राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र था सरकार बनते ही पहले काम राम मंदिर का ही था. हमने राम मंदिर के लिए बहुत सी लड़ाईयां लड़ी है.
राजपूत समाज के पूर्वजों का किया जिक्र
राजपूत समाज के लोग भी हमारे अपने हैं. परिवार में छोटी-मोटी बातें तो होती रहती है ना तो हम उनसे दूर हुए ना ही वह हमसे दूर हुए हैं. राजपूत समाज के लोग राजनीति की कुर्सी नहीं चाहते. बस वो स्वाभिमान चाहिए होता है. उसे स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते हैं. राजपूत समाज के पूर्वजों के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि, घास की रोटी खाकर कभी मुगलों के आगे नहीं झुके.देवबंद धर्म नगरी होने के साथ-साथ एक शिक्षण शिक्षा के रूप में जाना जाता है, लेकिन थोड़ी-थोड़ी बात पर देवबन्द के कुछ लोग फतवा जारी कर काम कर रहे है और अर्जकता फैलाने का काम कर रहे है.
इमरान मसूद पर कसा तंज
सपा सरकार में जो गुंडा तत्व और माफिया काबिज थे उनकी सम्पति को बेचकर गरीबों के लिए आवास बना दिया है. अयोध्या के लिए चुनाव के बाद एक पूरी टीम को ट्रेन से निशुल्क अयोध्या भेजी जाएगी. वहीं इमरान मसूद पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग तो रक्त बीज है और रक्त बीच को कुचलना चाहिए. आज यूपी में लोग दंगा करना भूल गए हैं.पहले हर त्यौहार पर कर्फ्यू लगता था फिर हमने कावड़ यात्रा निकालने शुरू करी जो बड़ी धूमधाम से निकलती है. पहले माइक से दंगा फैलाने का काम किया जाता था अब वहां के सभी लाउडस्पीकर बंद करा दिए गए हैं.
read more: आपका फोन भी Charging के समय हीट करता है ? तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें..