“पहले भर्ती प्रक्रिया में चलता था रिश्वत का खेल”,PM Modi ने 1 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कही बड़ी बात…..

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के अंतर्गत एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे हैं.देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी रोजगार मेला था जहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने सरकारी नौकरी में नियुक्त 1 लाख युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं.इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली में कर्मयोगी भवन की आधारशिला भी रखी।

Read More:Maulana Tauqeer Raja फिर देंगे धरना और गिरफ़्तारी की चेतावनी,बवाल करने वालों को बताया हिन्दू आतंकवादी

तय समय के भीतर की जाए नियुक्ति प्रक्रिया-पीएम

पीएम मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते समय अपने संबोधन में पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि,पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय जाता था.इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था.हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बना दिया है.सरकार का बहुत जोर है कि,भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए.इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है.आज हर युवा के मन में विश्वास है कि,वो कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है।

Read More:‘‘संविधान बचाओ, PDA जन चौपाल” का हुआ आयोजन

10 सालों में डेढ़ गुना दी गई सरकारी नौकरियां-पीएम

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए युवाओं को बताया कि,2014 के बाद से ही हमारा प्रयास रहा है कि,नौजवानों को भारत सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्रनिर्माण का सहभागी बनाएं.पहले की सरकार ने अपने 10 साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं,उससे लगभग 1.5 गुना ज्यादा सरकारी नौकरियां भाजपा की सरकार ने अपने 10 सालों में दी हैं।पीएम मोदी ने बताया कि,उनकी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से देश में रोजगार और स्वरोजगार के बहुत सारे अवसर पैदा हो रहे हैं.सरकार ने स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट को भी बढ़ा दिया है,अनुसंधान और नवाचार के लिए भी 1 लाख करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की है।

Read More:BJP ने Rajya Sabha उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक बार फिर Sudhanshu Trivedi को मिला मौका..

पीएम मोदी ने इस दौरान घरों में सोलर पैनल लगाने पर जोर देते हुए कहा कि,1 करोड़ परिवारों के लिए रूफ टॉप सोलर पावर योजना की घोषणा की गई है। अब छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को डबल फायदा होगा। उनका बिजली बिल जीरो होगा और जो अतिरिक्त बिजली वो पैदा करेंगे उससे आय भी होगी। रूफ टॉप सोलर की इतनी बड़ी योजना से देश में रोज़गार के भी लाखों अवसर बनेंगे।

Share This Article
Exit mobile version