Loksabha Election 2024: देश में होने वाले 18वीं लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन और शेष रह गए हैं.19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दल अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इन दिनों खूब जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में आज भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे. यहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्र के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है.
read more: आग ने चौतरफा मचाया हाहाकार, लगभग 30 बीघा गेहूं जलकर खाक
‘पीएम मोदी ने हर दृष्टि से विकास को आगे बढ़ाया’
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में राजनीति की परिभाषा बदल डाली है. अब वोट बैंक और लोगों को बांटने की राजनीति नहीं चलेगी, अब विकास की राजनीति होगी. बताना होगा आने क्या काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को बांटकर राजनीति की जाती थी. 10 साल पहले गणेशजी भी चाइना से आते थे. अब आप जो गणेशजी लाकर दिवाली पर लाकर पूजा करते हैं, वो भारत में बन रहे हैं. आज भारत खिलौने के एक्सपोर्ट में ढाई गुना की वृद्धि कर गया है. 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया. पहले आपके पास मेड इन चाइना का मोबाइल होता था और अब आपके मोबाइल पर मेड इन इंडिया लिखा होता है है. पीएम मोदी ने हर दृष्टि से विकास को आगे बढ़ाया है.
ये घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए-जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को घेरते हुए कहा कि ये घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं, इनको हार सामने दिख रही है. बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या गालियां दे रहे हैं। मीसा भारती ने कहा कि ‘हमारी सरकार आएगी तो हम मोदी जी को जेल भेज देंगे.’ अरे, मोदी जी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. आप बताइए, लालू यादव, राबड़ी देवी बेल पर हैं की नहीं है. इनके परिवार पर भष्टाचार के आरोप हैं. ये लोग मवेशी का चारा खा गए और ऐसी भाषा बोलते हैं. इंडी गठबंधन दो बातों का गठबंधन हैं. मोदी जी कहते हैं भष्टचार हटाओ और ये कहते हैं भष्टाचारियों को बचाओ.
read more: जेल में Abbas Ansari को सता रहा डर! कोर्ट में लगाई सुरक्षा की गुहार
‘भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ नहीं’
आपको बता दे कि जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कहा कि भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है, लेकिन कांग्रेस समाज को विभाजित करने की कवायद करना चाहती है. नड्डा ने एक बात पर जोर देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान ‘ज्ञान’ या गरीब, युवा, अन्नदाता-किसान और नारीशक्ति (गरीब, युवा, किसान और महिलाएं) के सशक्तिकरण पर है, जिनकी प्रगति राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ‘हम जाति जनगणना कराने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस लोगों को बांटने की कवायद करना चाहती है. विपक्षी दल परेशान हैं क्योंकि पीएम मोदी ने देश में राजनीति करने के तरीके को बदल दिया है. पहले, यह जाति धर्म, क्षेत्र आदि पर आधारित था. कांग्रेस ने भाई को भाई के खिलाफ खड़ा किया.’
कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जनसभा में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा- कांग्रेस के जमाने में कोयला, पनडुब्बी, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर, चीनी, चावल और कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला हुआ। दो जी और थ्री जी में भी घोटाला हुआ. कांग्रेस ने न अंतरिक्ष छोड़ा, न धरती छोड़ी और न पाताल छोड़ा. इन्होंने तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी चिदंबरम और उनका बेटा कार्तिक चिदंबरम आज बेल पर हैं.
read more: ‘पीलीभीत का नाम सुनते ही BJP नेताओं के चेहरे पीले पड़ जा रहे’ Akhilesh Yadav ने कसा तंज