Delhi Excise Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी ने केजरीवाल को 6वां समन जारी किया है. ईडी ने सीएम केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. बता दे कि इससे पहले ईडी सीएम केजरीवाल को पांच बार समन जारी तक चुकी है, लेकिन अभी तक वे एक बार भी पेश नहीं हुए है.
Read more: किसान आंदोलन पर Rakesh Tikait की सलाह ‘समाधान निकाले सरकार किसान वापस नहीं जाएगा’
अभी तक पांच समन जारी हो चुके
शराब घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. ईडी ने इससे पहले 2 नवंबर,21 दिसंबर,3 जनवरी और 18 जनवरी को केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में समन भेजा था. हालांकि ईडी की ओर से बार-बार समन भेजे जाने पर केजरीवाल ने ऐसे सभी समन को अवैध बताया था।
ईडी ने कोर्ट का किया था रुख
बता दे कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी पांच समन भेजे, लेकिन फिर भी केजरीवाल पेश नहीं हुए. जिसके चलते ईडी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. ईडी की तरफ से भेजे गए समन को सीएम केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी गैर कानूनी बताता रही है. ऐसे में ईडी इस मामले को कोर्ट तक ले गई और अब ये आदेश जारी किया गया है.
केजरीवाल ने लगाए बड़े आरोप
बता दे कि ईडी द्वारा भेजे गए समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनको समन भेजे जा रहे हैं. तथाकथित आबकारी मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है. इन दो सालों में इनको कुछ भी नहीं मिला. कई कोर्ट भी ईडी से कई बार सवाल पूछ चुकी हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, क्या कहीं कोई सोना, जमीन के कागजात मिले, लेकिन ईडी को कहीं कुछ नहीं मिला है. लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं. उधर, आप की वरिष्ठ नेता व मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा अपने कामों के दम पर नहीं, बल्कि सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीतना चाहती है.