- मौके से डंपर छोड़कर चालक फरार
लखनऊ। काकोरी में गलत दिशा से आ रहे बालू लदे डंपर ने यात्रियों से भरी रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत तीन सवारियां घायल हो गईं। बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस और डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। हरदोई डिपो की बस 40 यात्रियों को लेकर कैसरबाग से हरदोई जा रही थी।
Read more : संसद की सुरक्षा में चूक पर PM मोदी बोले.. वाद-विवाद से बचे…
Read more : Parliament Security Breach: राजस्थान से जले हुए मिले सभी आरोपियों के फोन..
डंपर की बस में टक्कर से मचा हड़कंप
कैसरबाग से सवारियां लेकर हरदोई जा रही बस बुधडिय़ां गांव के पास हादसे का शिकार हुई। सामने से विपरीत दिशा में आ रहे डंपर की बस में टक्कर से हड़कंप मच गया। सवारियां सकते में आ गईं। हादसे में बस चालक हरदोई के सांडी निवासी अनुज कुमार के सिर और हाथ में कांच घुस गया। वहीं बस में सवार पवन सिंह व नफीस मामूली रूप से चोटिल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बस चालक अनुज को सीएचसी काकोरी भेजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, सभी सवारियां को दूसरी बस से हरदोई भेजवा दिया गया।
Read more : Riteish Deshmukh के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..
इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक
परिचालक की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डंपर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
बस में सवार लोगों के उड़ गए होश
डंपर से हुई भिड़ंत के बाद बस में सवार लोगों के होश उड़ गए। पवन के मुताबिक वह बस में आगे की तरफ बैठे थे। सामने से आ रहे डंपर से हुई भिड़ंत के बाद उन्हें लगा कि अब जान नहीं बचेगी। तेज धमाके से कुछ देर तक उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। बस में सवार लोग चीख पुकार मचाने लगे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।डंपर से हुई टक्कर के बाद बस सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से हुई टक्कर से बस की रफ्तार थम गई। सवारियों के मुताबिक पेड़ से न टकराती तो बस सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट सकती थी। बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।