इस वजह से रद्द हुआ सीएम धामी का गौरीकुंड दौरा…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गौरीकुंड : उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है , ऐसे में बीते शुक्रवार को गौरीकुंड में भारी बारिश के वजह से हुए भूस्खलन चपेट में आने से लापता हुए 17 लोगों की तलाश के लिए बचाव दल के द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही NDRF, SDRF समेत कई टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है। मामले की पड़ताल कर रहे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग में मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गौरीकुंड दौरा रद्द हो गया है।’

READ MORE : 5 अगस्त से शुरू राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल , 50 लाख खिलाड़ी लेंगे भाग

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दी ये जानकारी

इसके आगे बचाव कार्य की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रजवार ने बताया कि, स्थानीय प्रशासन की एक टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के 100 जवान तलाश अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों को खोजने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दुर्भाग्य से रुद्रप्रयाग देश के 10 सबसे अधिक भूस्खलन खतरे वाले जिलों में से पहले नंबर पर है। इसकी तस्दीक पिछले तीन-चार दशकों के दौरान जिले में भूस्खलन की वे बड़ी घटनाएं हैं, जिनमें हजारों लोग मारे गए या लापता हो गए।’

मौसम की वजह से रद्द हुआ सीएम का दौरा

यह हादसा बेहद दुखद है, अब तक 17 लोग लापता बताए जा रहे है । बचाव कार्य जारी है , हालांकि प्रदेश की सभी बड़ी एजेंसियां मौके पर बचाव कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन इस मामले में पूरी मदद पहुंचाने का काम कर रही है, गौरीकुंड में बारिश के बाद हुए भूस्खलन की घटना के बाद उत्तराखंड के सीएम धामी के अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि,’ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खोज और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए घटनास्थल का दौरा करने वाले थे। हालांकि रुद्रप्रयाग में खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गौरीकुंड दौरा रद्द कर दिया गया।’

READ MORE : विकलांगों के लिए विशेष साइकिल डिजाइन करने पर एएमयू शिक्षक को मिला पेटेंट

सीएम धामी ने जताया शोक

सीएम धामी ने घटनास्थल पर न पहुंच पाने का अफसोस के साथ इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने एक बयान में कहा कि, ‘यह घटना बेहद दुखद है। अब तक 17 लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव कार्य जारी है। सभी एजेंसियां मौके पर हैं…अभी हमारी प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढना है। प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जा रही है। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।’

Share This Article
Exit mobile version