सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों की वजह से सर्राफा बाजार में आई गिरावट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता : नितेश माहेश्वरी

अलीगढ़ : कहते हैं महिलाओं के सौंदर्य में जेवर का विशेष महत्व होता है। प्राचीन काल से ही महिलाएं जेवर को विशेष स्थान देती हैं। राजा महाराजाओं के जमाने से महिलाएं सोने और चांदी के जेवर पहनती हुई आई है। जैसे-जैसे समय बढ़ता चला गया फिर भी महिलाओं का रुझान सोने और चांदी की ओर कम नहीं हुआ, आज जिस तरीके से सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। फिर भी ग्राहक सोना और चांदी खरीदते हुए नजर आते हैं। भारत में परंपरागत रूप से शादी समारोह एवं अन्य समारोह में सोने और चांदी के जेवरों का विशेष महत्व होता है।

READ MORE : वीरगति को प्राप्त हुए सभी शहीदों की सूची तैयार कर स्थापित की जाएंगी उनकी मूर्तियां..

ग्राहकों की संख्या में आयी गिरावट

आज जिस तरह से सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। सर्राफा बाजार में ग्राहकों की संख्या कम देखने को मिल रही है। दरअसल मामला अलीगढ़ शहर का है। जहां सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी के भाव बढ़ने की वजह से ग्राहकों की संख्या कम देखने को मिल रही है। पिछले 7 महीनों में चांदी के भाव में नो हजार रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं अगर सोने की बात की जाए तो लगातार सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली है।

READ MORE : पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर बैठ कर किया हंगामा

बाजार में ये हैं दाम

शहर में 6 ब्रांडेड कंपनियां 12 लोकल ब्रांडेड शोरूम एवं 200 छोटी सोने और चांदी की दुकान है। जोकि प्रतिदिन लाखों रुपए के जेवरात की बिक्री करते हैं। वही सर्राफा व्यवसायिक पल्लव सिंघल का कहना है कि जिस तरह से सोने और चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। ग्राहकों का बजट सोने और चांदी की खरीदारी में कम हो चुका है। ग्राहक कम वजन की ज्वेलरी खरीदते नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से ग्राहक आर्टिफिशियल एवं व्हाइट मेटल की ज्वेलरी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जोकि कम रुपयों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाती है।

Share This Article
Exit mobile version