रक्षाबंधन के चलते रोड्वेज बस स्टैण्ड पर महिला यात्रियों की भारी भीड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

उत्तर प्रदेश संवाददाता- Harsh Raj

  • महिलाओं को भीड़ के चलते भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना
  • घण्टों इन्तजार के बाद भी बस में बैठने के लिये करनी पड़ रही मारामारी
  • यात्रियों को खुद ही खटारा बसों में लगवाना पड़ रहा धक्का
  • ड्राईवर खिड़की से भी बस में घुसने की कोशिश करती दिखीं महिला यात्री

Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिलाओं के लिये रोड्वेज बसों में यात्रा फ्री कर दी है वहीं इसको लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड पर सुबह से ही महिला यात्रियों की भारी भीड़ जुटना सुरु हो गई, हरदोई जनपद की बात करें तो यहां रक्षाबंधन के चलते बहने अपने भाईयों को राखी बांधने खुशी खुशी निकलीं लेकिन रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर जब उन्हे भारी भीड़ में घण्टों बस का इन्तजार करना पड़ा और बस में बैठने के लिये भारी भीड़ में मारामारी करनी पड़ी।

Read more: UP Ghosi Bypoll: बज चुका है घोसी का बिगुल आखिर किसका कसेगा चंगुल?

प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नही किये

उनकी खुशी आधी रह गई हालांकि फिर भी बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिये बस में घुसने का प्रयास करती दिखीं कई महिलाएं तो ड्राईवर की खिड़की से बस में घुसने की कोशिश करती दिखीं। तो कई महिलाओं ने बताया की हरदोई में रोडवेज प्रशासन ने उनके लिये कोई खास इंतजाम नही किये जिसके चलते अब उन्हे दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है।

रक्षाबंधन: भारी भीड़ देखने को मिली

रक्षाबंधन का त्योहार है ऐसे में हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिये घर से निकली। तो बहनों को उनके भाईयों तक पहुँचाने के लिये योगी सरकार ने भी रोड्वेज की बसों पर उनके लिये यात्रा फ्री कर दी। लेकिन बसों की संख्या कम होने के चलते हरदोई के रोडवेज बस स्टैण्ड पर महिला यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं महिला यात्रियों को बस में बैठने के लिये भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा बस में बैठने के लिये महिलाएं। जहां भीड़ के साथ मारामारी करती दिखीं।

कई घण्टे बस का इन्तजार करना पड़ा

तो वहीं कुछ महिलाएं ड्राईवर खिड़की से भी बस में घुसने की कोशिश करते दिखीं। वहीं रोडवेज बसों की बात करें तो संख्या कम होने के चलते जैसे ही कोई बस वहां पहुँचती थी, तो लोग उसमें बैठने के लिये भाग पड़ते थे। इस दौरान कई महिलाओं ने कहा कि जहां योगी सरकार का ये फैसला सराहनीय है। लेकिन रोड्वेज प्रशासन की व्यवस्था विल्कुल घटिया साबित हुई है। लोगों को कई- कई घण्टे बस का इन्तजार करना पड़ रहा है। तब जाकर बस मिल पा रही है। वहीं खटारा बसों को भी सड़क पर उतार दिया गया है। पहले यात्री धक्का मारकर बसों को स्टार्ट करवा रहे हैं। फिर उन्हे बैठने का मौका मिलता है।

Share This Article
Exit mobile version