पेंशन के पैसे न देने पर पिता के साथ मिलकर बहू ने ली सास की जान..

Mona Jha
By Mona Jha

Sapna Singh

Bihar Crime News- बिहार के नालंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बिहार के मुरौरा गांव में बुधवार को एक बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल पेंशन के पैसे के वजह से बहु ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की पहचान 59 वर्षीय विमला शर्मा के रूप में की गई है। मृतक महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित बहू रूबी देवी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more : इस दिन से शुरू होगा माघ मेला, यहां जानें गंगा स्नान की तिथियां..

जानें पूरा मामला..

इस घटना नें मृतक महिला विमला शर्मा के दामाद रौशन कुमार का कहना है कि- ” दो साल पहले उनके ससुर की मौत हो गई थी, और वो सरकारी कर्मचारी थे, जिसकी पेंशन उनकी सास को मिलती थी, और उनकी सास हर महीने पेंशन का पांच हजार रुपये बहू को देती थी, इसके बावजूद बहू अपने सास को खाना-पीना नहीं देती थी जिस वजह से सास बहुत परेशान रहा करता था, और अगर सास खाना मांगे तो उनके साथ झगड़ा करती थी। क्योंकि रूबी देवी अपनी सास की पेंशन का सारा रुपया लेना चाहती थी, और पेंशन का सारा रूपया न देने पर सास को प्रताड़ित करती थी।

साथ ही दामाद ने आगे बताया कि- बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने कॉल कर उन्हे बताया कि उनकी सास की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद वह तुरंत गया से ससुराल पहुंचा। जहां उन्होने मृतक महिला के शव को देखा। जिसके बाद उनका साला कौशल कुमार ने बताया कि- उनका ससुर और पत्नी ने रुपये के लिए मां की जान ले ली। बताया जा रहा है कि अरोपी महिला ने अपने पिता को घर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

Read more : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआरएलएम कार्यशाला का किया शुभारंभ

सास और बहू के बीच हुआ था झगड़ा..

वहीं इस घटना के बारें पड़ोसीयों ने भी बताया कि मंगलवार की शाम से ही बहू और सास से झगड़ा चल रहा था। जिसके बाद रात मे ही मामले को सुलझा दिया गया था, लेकिन किसी को क्या पता कि ये झगड़ा किसी की जान ले लेगी, बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि – “महिला के बेटे ने हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पत्नी और ससुर को आरोपित किया गया है ,इसके साथ ही पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version