डॉक्टर अपनी दबंगई के चलते इमरजेंसी में आए मरीजों घायलों को नहीं देखता…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

संभल संवाददाता- मुबारक अली…

संभल जिला अस्पताल में दबंग डॉक्टर अपनी दबंगई के चलते इमरजेंसी में आए मरीजों घायलों को नहीं देखता है। संभल जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, सड़क हादसे की आधे घंटे से अधिक तड़पते रहे

मरीज नहीं आया डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर गायब परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप हादसे में दोनों घायलों की हालत गंभीर थाना नखासा क्षेत्र के देहपा में हुआ था सड़क हादसा।

संभल जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही…


बता दें कि संभल में जिले में सबसे बड़ा 100 बैठो का अस्पताल है। सारी मशीनरी नई लक्ष्मी हैं, मगर उसको सफेद हाथी बना रखा है जिसमें डा.चमन प्रकाश की ड्यूटी थी, ये डॉक्टर आए दिन सुर्खियों में रहता है। ऐसा कभी नहीं होता कि कोई इमरजेंसी में घायल आए हो और इससे विवाद ना हो शोर मचाना और हल्ला न काटा हो जिला अस्पताल में इसको लेकर कई बार पहले भी विवाद हो चुका है, केवल अपने चेले फोर्थ क्लास कर्मचारियों से ही ये काम कराता है, और इमरजेंसी वार्ड में ना बैठ कर अपने निवास या एसी रूम में जाकर बैठता है। इससे पहले भी इसका ट्रांसफर शासन के आदेश पर जिला अधिकारी ने मुरादाबाद के लिए रिलीव किया था वहां से अटैच था।

दबंगई के चलते अपना ट्रांसफर होने से रुकवाया…


वहां इसने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और अपनी दबंगई के चलते अपना ट्रांसफर होने से सेटिंग के तहत संभल के लिए रुकवा लिया जबकि संभल के सभी पुराने डॉक्टर के तबादले हो चुके हैं। क्योंकि सालों से पुराना होने के कारण या की मलाई ज्यादा ही पसंद आती है,अक्सर देखा गया है अमूमन जिला अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी सफाई कर्मी या चादर धोने वाले ही सारे काम करते हैं, स्पीपर जिनको को कभी भी देखा जा सकता है।

Read more: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी कसी कमर..

मगर हमेशा की तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है। आज के मामले में जिला अधिकारी मनीष बंसल ने संज्ञान लिया है और जांच बैठा दी है जल्दी ही कोई बड़ी कार्रवाई सामने होगी। आए दिन इसका मीडिया कर्मियों से भी विवाद कई लोगों से पूर्व में हो चुका है।

Share This Article
Exit mobile version